World Photography Day 2022: फोटोग्राफी में कैसे बनाएं करियर, कहां से करें शुरुआत, जानें कौन-सा कोर्स बेस्ट

Published : Aug 19, 2022, 10:53 AM ISTUpdated : Aug 19, 2022, 11:27 AM IST
World Photography Day 2022: फोटोग्राफी में कैसे बनाएं करियर, कहां से करें शुरुआत, जानें कौन-सा कोर्स बेस्ट

सार

अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है और आप एक अच्छा और प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते हैं तो कई ऐसे कोर्स हैं जो आपके सपने को पूरा करने में मदद कर सकते हैं। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर जानिए ऐसे ही कोर्सेस के बारें में और जानें कैसे कर सकते हैं इस फिल्ड में शुरुआत..   

करियर डेस्क :  आज 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे (World Photography Day 2022) मनाया जा रहा है। इस दिन की शुरुआत 9 जनवरी, 1839 को फ्रांस में हुई थी। उस समय फोटोग्राफी प्रक्रिया का आविष्कार हुआ था, जिसे डॉगोरोटाइप कहा जाता है। जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर नाम के 2 वैज्ञानिकों ने इसका अविष्कार किया था। तभी से हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। आज फोटोग्राफी बहुत बड़ा फिल्ड बन गया है। इस फिल्ड में करियर की ढेरों संभावनाएं हैं। अगर आप भी फोटोग्राफी (Career in Photography) में करियर बनाना चाहते हैं तो बता दें कि फोटोग्राफी सीखने की शुरुआत किसी भी उम्र से हो सकती है। हर दिन के साथ आप कुछ नया सीखेंगे और बेहतर होते जाएंगे। आइए जानते हैं फोटोग्राफी में करियर बनाने कौन-कौन से कोर्स बेस्ट हो सकते हैं।

फोटोग्राफी में करियर (Career in Photography)
फीचर फोटोग्राफर्स
फोटो जर्नलिस्ट
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स
फ्रीलांसिंग व इवेंट फोटोग्राफी
 फैशन व एडवर्टाइज़िंग फोटोग्राफी

फोटोग्राफी में कोर्स (Course in Photography)
एक अच्छा और प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने आप कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए 12वीं में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। इसके बाद बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। यह तीन साल की डिग्री होती है। इस दौरान आपको फोटॉग्राफी के साथ राइटिंग भी सिखाई जाती है। कुछ कॉलेज में फोटोग्राफी में ग्रेजुएशन और कई पार्ट टाइम कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स भी ऑफर करते हैं।

डिप्लोमा इन फोटोग्राफी (Diploma in Photography)
आप फोटोग्राफी में अपना करिअर बनाना चाहते है तो 12वीं के बाद अपना पोर्टफोलियो तैयार कर लें। अगर आप तीन साल का ग्रेजुएशन नहीं करना चाहते तो आप एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर फील्ड में उतर सकते हैं। इसके लिए 12वीं में आपके 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।

सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी (Certificate Course in Photography)
आप चाहें तो फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। ये 3 से 6 महीनों का होता है। कोर्स को दौरान आपको कड़ी मेहनत करनी होती है, क्योंकि अगर आपका मन कोर्स में नहीं लगा तो आपकी बहुत सी चीजें पीछे छूट जाएंगी। इसलिए इन कोर्स में ध्यानपूर्वक पढ़ाई करनी होती है।

फोटोग्राफी करने बेस्ट संस्थान (Best Institutes For Photography)
सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
जामिया मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTI) ,पुणे
एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, दिल्ली
फरग्युसन कॉलेज, पुणे
जेजे. स्कूल ऑफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई

कमाई के साथ घूमने का शौक होगा पूरा
फोटोग्राफी करियर में अगर आप फ्रेशर हैं तो आपको हर महीने 8 से 10 हजार में शुरुआत करनी पड़ेगी लेकिन अनुभव के साथ आपकी कमाई बढ़ती जाएगी और आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आप अच्छे और प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं तो आपको यूके, अमेरिका में वाइल्ड लाइफ से संबंधित कई बड़े चैनल्स या एजेंसी में काम करने का मौका मिल सकता है, जहां आप घूमने के साथ शानदार सैलरी पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
196 साल पहले ली गई थी दुनिया की सबसे 'पहली तस्वीर', जानें कैसे ली जाती थी तब फोटो

Career Guidance: खेती-किसानी में लगता है मन तो 12वीं के बाद एग्रीकल्चर में बना सकते हैं करियर

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?