Amitabh Bachchan @ 80: बेटी श्वेता ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट तो नातिन ने यूं दी नाना को बधाई

अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए है। इस मौके उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। श्वेता इंस्टाग्राम पर पिता के साथ वाली ढेर सारी फोटोज शेयर कर उन्हें विश किया। वहीं नातिन वन्या नवेली नंदा ने भी नाना को बधाई दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज यानी 11 अक्टूबर को 80 साल के हो गए है। इस मौके पर फैन्स के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े फैन्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे है। वहीं, उनकी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने पिता को जन्मदिन पर अनोखे अंदाज में विश किया और दिल छू लेने वाला नोट लिखा। श्वेता ने आधी रात को इंस्टाग्राम पर पिता के साथ बचपन से लेकर जवानी तक की कुछ फोटोज शेयर की। फोटोज शेयर कर उन्होंने आबिदा परवीन और नसीबो लाल के गाने तू झूम के बोल लिखे- पीरा नु मैं सीने लावां ते मैं हसदी जावां धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के मैं लाभियां अपनीयां छावां दुःख वि अपने सुख वि अपने मैं ते बस एह जाना, सब नु समझ के की करना ऐ दिल नु एह समझावां तू झूम झूम झूम झूम, तू झूम झूम झूम झूम.. मेरे ग्रैंड ओल्ड मैन को 80वां जन्मदिन मुबारक हो। वहीं , बिग बी की नातिन ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया।


पिता की उंगली पकड़े नजर आई श्वेता बच्चन
श्वेता बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के काफी करीब है। उन्होंने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। एक फोटो में वे पिता की उंगली थामे नजर आ रही है। उन्होंने एक ब्लैड एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जो बिग बी के बचपन की है। इसमें वे अपने पिता हरिवंशराय बच्चन, मां तेजी बच्चन और भाई अजिताभ के साथ नजर आ रहे है। वहीं, एक फोटो में वे पिता को किस करती और प्यार लुटाती नजर आ रही है। श्वेता की पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी बिग बी को विश कर रहे है। बता दें कि अमिताभ कई बार कह चुके है कि वे अपनी बेटी के करीब है और उसके साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते है। 


नाना को किया नव्या नवेली नंदा ने बर्थडे विश
बेटी श्वेता बच्चन के अलावा नातिन नव्या नवेली नंदा ने भीअपने नाना को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने नाना के साथ वाली अपने बचपन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ। आपके जैसे न कभी कोई था और न कभी कोई होगा, हैप्पी बर्थडे नाना। नव्या की पोस्ट पर फैन्स बिग बी को बधाई दे रहे है। 


अनुपम खेर ने किया बिग बी को विश
अनुपम खेर ने भी कुछ घंटे पहले अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम के जरिए बर्थडे विश किया। उन्होंने बिग बी के साथ वाली कुछ फोटो शेयर कर लिखा- आदरणीय अमित जी, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान आपको लंबी एवं स्वास्थ्य आयु दें। आप मेरे लिए ना केवल अभिनेता के रूप में प्रेरणात्मक हैं बल्कि आखिरी रास्ता से ऊंचाई तक आपके साथ काम करके जीवन के अलग अलग पहलुओं के बारे में सीखने को बहुत कुछ मिला है, @amitabhbachchan #AmitabhBachchan #Legend #Inspiration #Greatest #Actor. बता दें कि बिग बी और अनुपम खेर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाईयां में नजर आने वाले है। अनुपम की पोस्ट पर उनके बेटे सिकंदर खेर ने बिग बी को बधाई दी। उन्होंने लिखा- ये बहुत ही खास है।

 

ये भी पढ़ें

7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन

जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी

400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल

BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों

कौन है साए की तरह रेखा संग रहने वाली ये औरत, इसका लुक मिलता है अमिताभ बच्चन से, लगे थे गंभीर आरोप

HIT मशीन अमिताभ बच्चन के 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह

VIJAY.. आखिर क्यों रखा गया 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का ये नाम, जानें क्या था हिट का फंडा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market