अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में हुई है। खबरों की मानें तो ये फिल्म गुरुवार को 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
मुंबई. फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जब से रिलीज हुई है तभी से चारों तरफ सिर्फ इसकी ही चर्चा है। फिल्म देखने सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है। हालात ये है कि लोगों को फिल्म के लिए लंबा इंतजार तक करना पड़ रहा है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस की जहां हर तरफ तारीफ हो रही है वहीं, फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक करीब 190 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो ये फिल्म गुरुवार को 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। बता दें कि इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार लीड रोल में है। बता दें कि इस फिल्म में काम करने के लिए अनुपम ने 1 कोरड़ रुपए चार्ज किए।
पुष्कर नाथ पंडित के रोल में अनुपम खेर
आपको बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर ने पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ भी हो रही है। वैसे, अनुपम की गिनती उन स्टार्स में की जाती है जो किसी भी तरह का किरदार निभआने में माहिर होते है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में काम करने के लिए जहां अनुपम खेर को एक कोरड़ रुपए फीस मिली वहीं मिथुन चक्रवर्ती को डेढ़ करोड़ रुपए दिए गए। वहीं, पल्लवी जोश को 50-70 लाख रुपए दिए गए तो दर्शन कुमार को 45 लाख रुपए फीस मिली। आपको बता दें कि इस फिल्म को 12 कोरड़ रुपए के बजट में बनाया गया है।
कश्मीरी हिंदुओं का नरसंहार
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म में 90 के दशक में कश्मीमी हिंदुओं के नरसंहार की कहानी और पलायन को सिल्वर स्क्रीन पर शानदार तरीके से पेश किया। फिल्म को 550 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई फिल्म की स्क्रीन की संख्या में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई। फिलहाल, ये फिल्म 4 हजार स्क्रीन पर देखी जा रही है। बात अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की करें तो आने वाले समय में वे कुछ फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी अपकमिंग फिल्में शिव शास्त्री बल्बोआ और द लास्ट शो है। ये दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज होगी।
टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत
बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता