Anushka Sharma- Virat Kohli : मुंबई में खरीदी क्रिकेट ग्रांउड से बड़ी प्रॉपर्टी ! चुकाए इतने करोड़

Published : Sep 03, 2022, 08:13 PM ISTUpdated : Sep 04, 2022, 09:16 PM IST
Anushka Sharma- Virat Kohli  : मुंबई में खरीदी क्रिकेट ग्रांउड से बड़ी प्रॉपर्टी ! चुकाए इतने करोड़

सार

Virat Kohli Farmhouse : एक रिपोर्ट में दावा किया  गया है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  ( Virat Kohli  and Anushka Sharma ) ने इस संपत्ति के रजिस्ट्री के राजस्व कर के रूप में  सरकारी खजाने में 1.15 करोड़ रुपये जमा किए हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Anushka Sharma and Virat Kohli bought a luxurious farmhouse in Alibaug Mumbai : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ( Anushka Sharma & Virat Kohli ) अब मुंबई के पास  अलीबाग इलाके में आठ एकड़ के आलीशान फार्महाउस के मालिक हैं। छह महीने पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने वहां का दौरा किया और निरीक्षण किया । फार्महाउस अलीबाग के एक गांव ज़ीराड ( land near Zirad ) के पास 8 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपति ने इस संपत्ति हासिल करने के लिए लगभग 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

ईटाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस संपत्ति के रजिस्ट्री के राजस्व कर के रूप में  सरकारी खजाने में 1.15 करोड़ रुपये जमा किए हैं ।

विराट के भाई विकास कोहली ने पूरी की डील 
विराट के भाई विकास कोहली ने गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले इस लेन-देन की प्रोसेस को पूरा किया था । क्रिकेटर विराट कोहली इस समय  दुबई में है, वे एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। ये पूरा  लेन-देन एक फेमस रियल एस्टेट कंपनी समीरा हैबिटेट्स  ( real estate company Samira Habitats) ने की थी।


रवि शास्त्री का बड़ा फॉर्म हाउस यहां मौजूद
छह महीने पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने खरीदी के पहले इस फॉर्म हाउस का दौरा किया था, दोनों ने बहुत बारीकी से इस जगह का निरीक्षण किया था । अपने पैक्ड शेड्यूल की वजह से विराट अलीबाग आकर डील लॉक नहीं कर सके। अलीबाग के बेहद खूबसूरत औऱ रमणीय परिवेश में बिजनेसमैन के साथ-साथ फिल्म एक्टर्स और क्रिकेटर भी जमीन खरीद रहे हैं और अपने लिए बड़ा बंगला बना रहे है, सभी को मुंबई की गगनचुंबी इमारतों के वजाए ये देसी घर पसंद आ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर, राष्ट्रीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ( national coach and commentator Ravi Shastri) ने भी करीब एक दशक पहले अलीबाग में एक घर बनाया था।

ये भी पढ़ें- 
SHOCKING: एक्ट्रेस के Ex- हसबैंड ने कहा - फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ा वेश्यालय, बेटियों को यहां नहीं फंसने
माधुरी दीक्षित की 'The Fame Game' का सीजन 2 कैंसिल ! रूमर्स पर संजय कपूर ने दिया रिएक्शन
Jr NTR करने वाले थे ब्रह्मास्त्र के प्री-रिलीज़ इवेंट में शिरकत, आलिया, रणबीर कपूर की मूवी का शो हुआ
Pooja Chopra : 'जहां चार यार' की एक्ट्रेस को मारना चाहते थे उसके पिता, पड़ोसन ने अपना दूध पिलाकर पाला

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

IMDB Most Anticipated Films: टॉप 20 में किस मूवी को देखने की सबसे ज्यादा बेकरारी?
Iran की 10 सबसे फेमस हीरोइन, खूबसूरती में पड़ती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी!