टॉपलेस फोटो शेयर कर Britney Spears ने कही ये बात, समंदर किनारे अठखेलियां करती नजर आई एक्ट्रेस

हॉलीवुड स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) कुछ दिनों पहले पिता के साथ अपने प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा में थीं। वैसे, ब्रिटनी को उनकी बिंदास लाइफ और बोल्ड लुक के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस बार ब्रिटनी बोल्ड तस्वीरों से भी कहीं आगे निकल गई हैं। 

मुंबई। हॉलीवुड स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) कुछ दिनों पहले पिता के साथ अपने प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा में थीं। वैसे, ब्रिटनी को उनकी बिंदास लाइफ और बोल्ड लुक के लिए जाना जाता है। वो अक्सर अपनी बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हालांकि, इस बार ब्रिटनी बोल्ड तस्वीरों से भी कहीं आगे निकल गई हैं। ब्रिटनी ने इंस्टाग्रार पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो टॉपलेस अवतार में नजर आ रही हैं। 

ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अपनी टॉपलेस फोटोज शेयर करते हुए जो बात लिखी है, उसे देखकर हर कोई हैरान है। ब्रिटनी ने अब बच्चे पैदा करनी की बात कही है। ब्रिटनी ने कैप्शन में लिखा- पोलिनेशिया में बच्चे पैदा करने की प्लानिंग। बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स 40 साल की हो गई हैं। वो पहले भी मंगेतर सैम असगरी के साथ फैमिली बढ़ाने की बात कह चुकी हैं। उन्होंने अपने मंगेतर के बर्थडे पर लिखा था- 'मंगेतर को जन्मदिन मुबारक हो। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मुझे आपके साथ एक फैमिली चाहिए। 

Latest Videos

सैम असगरी से पहले दो शादियां कर चुकीं ब्रिटनी : 
ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) जहां 40 साल की हैं, वहीं उनके मंगेतर सैम असगरी अभी 28 साल के ही हैं। ब्रिटनी और सैम की पहली मुलाकात 2016 में म्यूजिक वीडियो 'स्लंबर पार्टी' के सेट पर हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे इनकी दोस्ती हो गई और फिर रिलेशनशिप में आ गए। ब्रिटनी की ये तीसरी शादी होगी। इससे पहले वे दो बार शादी कर चुकी हैं। ब्रिटनी ने 2004 में चाइल्डहुड फ्रेंड जेसन अलेक्जेंडर से शादी की थी। हालांकि, उनकी ये शादी महज कुछ घंटों में ही टूट गई थी। इसके बाद ब्रिटनी ने रैपर केविन फेडरलिन से दूसरी शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे भी हैं। उनकी सेकेंड मैरिज भी ज्यादा नहीं चली और 2007 में उन्होंने केविन से तलाक ले लिया।

पिता के संरक्षण से 13 साल बाद ब्रिटनी को मिल आजादी: 
ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) को अपने पिता जेमी स्पीयर्स की कंजर्वेटिवशिप (पिता के संरक्षण)  से आजादी मिल चुकी है। वे काफी लंबे समय से इसके लिए लड़ाई लड़ रही थी। सितंबर, 2021 में कोर्ट ने ब्रिटनी के पिता की संरक्षणता को खत्म कर दिया। जज ब्रेंडा पेन्नी ने कोर्ट में कहा- जेमी स्पीयर्स को तुरंत ब्रिटनी की संरक्षणता से हटाया जाए और सिंगर की भलाई को ध्यान में रखते हुए एक अस्थाई संरक्षक दिया जाए। बता दें कि इससे पहले ब्रिटनी के पिता पिछले 13 सालों से उनके संरक्षक थे। हालांकि, ब्रिटनी नहीं चाहती थीं कि उनके पिता उनके संरक्षक बने रहें। 

ये भी पढ़ें : 

अपने पिता के कंट्रोल से आजाद हुई 39 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स, खत्म हुई एक लंबी और कड़वी कानूनी लड़ाई

हर 'खान' नहीं देता हिट की गारंटी, इन 3 को छोड़ सुपरफ्लॉप रहे ये हीरो, कुछ खो गए गुमनामी के अंधेरे में

शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

Womens Day 2022: Karishma Kapoor से Shweta Tiwari, मां के साथ ही पिता का फर्ज भी निभा रहीं ये 10 एक्ट्रेस 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी