
मुंबई. 86 साल के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) बीते 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। बीती रात उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। रविवार रात जैसे ही धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई हर कोई हैरान हो गया। फैन्स तो उनके जल्दी ठीक होने तक दुआएं करने लगे। हालांकि, अब वे ठीक है और उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया कि आखिर क्यों उन्हें अस्पताल में भर्ती होन पड़ा था। बता दें कि धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया था। रविवार को खबर आई थी कि उनकी सेहत ठीक है और आईसीयू से बाहर आ गए। अस्पताल द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि धर्मेंद्र को शूटिंग के दौरान पीठ में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें एडमिट किया गया था और अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है। खबरों की मानें तो उनका बेटा सनी देओल (Sunny Deol) उनसे मिलने अस्पाताल पहुंचे थे। सनी ने अपने पापा के साथ थोड़ा वक्त भी बिताया था।
धर्मेंद्र ने खुद बताया अपनी सेहत का हाल
आपको बता दें कि पहले ये खबर सामने आई थी कि धर्मेंद्र को अभी कुछ वक्त और डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा, लेकिन बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से घर लौटकर धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है इसके जरिए बताया कि अब उनकी तबीयत कैसी है और उन्हें क्यों अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। वीडियो के जरिए उन्होंने बताया- दोस्तों कुछ भी ओवर नहीं करना चाहिए, मैंने किया था और मुझे भुगतना पड़ा। मेरी कमर की एक पसली खींच गई थी और इसी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। 2-4 दिन तकलीफ हुई लेकिन अब मैं ठीक हूं। आप सबकी दुआओं का असर है। अब मैं अपना ज्यादा रखूंगा, लव यू ऑल। वैसे, आपको बता दें कि इस उम्र में भी वे खुद को फिट रखते है। वे अक्सर अपने फॉर्महाउस पर स्विमिंग और एक्सरसाइज करते नजर आते रहते है।
आलिया भट्ट-रणवीर सिंह संग आएंगे नजर
आपको बता दें कि धर्मेंद्र अब फिल्मों में कम ही नजर आते है। लेकिन साल में एकाध फिल्म तो कर ही लेते है। फिलहाल वे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म रॉकी ओर रानी की प्रेम में नजर आएंगे। वे इस दिनों इस फिल्म की शूटिंग कर रहे है। इस पिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन और शबाना आजमी लीड रोल में है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म फरवरी 2023 में रिलीद होगी।
ये भी पढ़ें
क्या अनुष्का शर्मा की इन महंगी चीजों के बारे में जानते हैं आप, एक की कीमत सुनकर चकरा जाएगा माथा
अनुष्का शर्मा के सामने इस बात को लेकर रो पड़े थे विराट कोहली, वामिका के पापा ने खुद खोला था ये राज
मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम
PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक
लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।