क्या वाकई दोबारा साथ स्क्रीन शेयर कर रहे अमिताभ बच्चन- शाहरुख खान, इस फिल्म के कारण हो रही चर्चा

Published : Jun 21, 2022, 06:57 AM IST
क्या वाकई दोबारा साथ स्क्रीन शेयर कर रहे अमिताभ बच्चन- शाहरुख खान, इस फिल्म के कारण हो रही चर्चा

सार

सामने आ रही खबरों की मानें तो डायरेक्टर फरहान अख्तर एक बार फिर डॉन का सीक्वल यानी डॉन 3 बनाने जा रहे है। इसी बीच ऐसा अफवाह भी उड़ रही है कि इसमें शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन साथ नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म डॉन 3 (Don 3) कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। जब से प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने फरहान अख्तर की फोटो शेयर कर फिल्म की ओर इशारा किया, तभी से इसे लेकर चर्चा हो रही है। अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) साथ नजर आएंगे। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। दोनों सुपरस्टार्स के साथ आने की अफवाह तब फैली थी जब बिग बी ने अपनी फिल्म डॉन से जुड़ी एक फोटो शेयर की थी और बताया था फिल्म देखने के लिए थिएटर के बाहर कितनी लंबी लाइन लगी है। बता दें कि ये फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकस्टर साबित हुई थी। 


फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा काम
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन 3 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इस बात की पुष्टि पहले ही एक्सेल एंटरटेनमेंट के मेकर्स कर चुके है कि डॉन और डॉन 2 के सीक्वल बनाने की की योजना हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म की स्टारकास्ट की लिस्ट में रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है। बता दें कि 4 साल पहले खबर आई थी डॉन 3 से शाहरुख खान बाहर निकलना चाहते है क्योंकि वे राकेश शर्मा की बायोपिक पर काम करने वाले थे, लेकिन सिधवानी के इशारें से यह साबित हो रहा है कि शाहरुख ही डॉन 3 का हिस्सा होंगे। इसके पहले के दोनों पार्ट में शाहरुख ही थे और उनके साथ प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था। बता दें कि 2018 के बाद से शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वे आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। 


शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान की शूटिंग की बिजी है। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का एक टीजर रिलीज किया था, जिसमें लुक की वजह से उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। टीजर के साथ उन्होंने बताया था कि ये फिल्म जून 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा वे यशराज की फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है।

 

ये भी पढ़ें
गजब है 67 साल की रेखा की फिटनेस, माधुरी दीक्षित-करीना कपूर भी इस उम्र में दिखती है बेहद यंग, जानें कैसे

Yoga Day: 5 रिजॉर्ट जहां मन की शांति और सुकून पाने जाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स, मिलती है ऐसी लग्जरी सुविधा

स्लिम फिगर और चेहरे पर ग्लो बनाए रखने के लिए अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन, जानें क्या है खास

इन 8 एक्ट्रेसेस की फिटनेस का सीक्रेट है योग, आप भी चाहते हैं इनके जैसा स्लिम फिगर तो फॉलो करें ये Tips

CID के ACP प्रद्युमन को है काम की तलाश, इस एक्ट्रेस ने तो सोशल मीडिया पर लगाई थी रोल की गुहार

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई