Filmfare Awards: कंगना रनोट को भारी पड़ा पंगा, मैगजीन पर झूठे आरोप लगाकर फंसी, हुआ नुकसान

Published : Aug 22, 2022, 10:46 AM ISTUpdated : Aug 22, 2022, 11:15 AM IST
Filmfare Awards: कंगना रनोट को भारी पड़ा पंगा, मैगजीन पर झूठे आरोप लगाकर फंसी, हुआ नुकसान

सार

कंगना रनोट एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई है। दरअसल, फिल्मफेयर ने अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की, जिसमें कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया। इस लिस्ट के सामने आने के बाद कंगना ने मैनजीन के खिलाफ अपनी बात रखी तो उन्हें ही नुकसान झेलना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जहां अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरी रहती है वहीं, वे अपनी बात कहने में चूकती भी नहीं है। एक बार फिर कंगना ने पंगा ले लिया है। दरअसल, फिल्मफेयर (Filmfare Awards) ने अवॉर्ड्स नॉमिनेशन लिस्ट जारी की, जिसमें फिल्म  83 के लिए जहां रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया तो बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्म थलाइवी के लिए कंगना को नॉमिनेट किया। इसके बाद कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर फिल्मफेयर पर कई आरोप लगाए तो मैगजीन को कंगना की यह हरकत पसंद नहीं आई। और हुआ यूं कि मैगजीन ने कंगना का नाम ही वापस ले लिया। 


जानें क्या कहा मैगजीन ने
कंगना रनोट की हरकत के बाद फिल्मफेयर मैगजीन ने भी अपना पक्ष रखा है। मैगजीन का कहना है कि कंगना द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद है। मैगजीन ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि कंगना को अवॉर्ड दिए जाने या फिर इवेंट में उनकी परफॉर्मेंस के लिए नहीं कहा गया था। मैगजीन ने वह मेसेज भी पब्लिश किया है जो कंगना को उनके नॉमिनेशन के लिए भेजा गया था। मैगजीन ने मैसेज भेजा था- 'हैलो कंगना, आपको फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशंस के लिए बधाई। हमें खुशी होगी कि आप वहां मौजूद रहें, प्लीज 30 अगस्त को मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अपनी उपस्थिति कन्फर्म करें। इससे आपकी सीट्स रिजर्व करने में मदद मिलेगी। अपने घर का पता हमें भेज दें ताकि हम आपको इन्विटेशन भेज सके। हालांकि, कंगना द्वारा लगाए आरोपों के बाद मैगजीन ने बड़ा कदम उठाया। रिपोर्ट्स की मानें तो मैगजीन ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कंगना का नॉमिनेशन वापस ले लिया। 


क्या लिखा कंगना रनोट ने अपनी पोस्ट में
आपको बता दें फिल्मफेयर की लिस्ट जारी होने के बाद कंगना रनोट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा- मैं 2014 से फिल्मफेयर जैसी भ्रष्ट और पूरी तरह के अनुचित प्रथाओं से दूर हो चुकी हूं। फिर भी मुझे इस साल इवेंट का हिस्सा बनने के लिए फोन आया। वो मुझे थलाइवी के लिए अवॉर्ड देना चाहते है। मैं यह जानकर हैरान हूं कि मुझे फिर भी नॉमिनेट किया गया। लेकिन मैं इस तरह की भ्रष्ट प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के खिलाफ हूं और मैं इसपर केस भी पाइल करूंगी। आपको बता दें कि कंगना पांच बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है। इसमें से 2 बार वह अवॉर्ड लेने के लिए इवेंट में मौजूद नहीं थी। वहीं, उन्हें 4 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके है।

 

ये भी पढ़ें
अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फैमिली में हैं इतने मेंबर्स, कौन क्या करता है जानें

कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं

लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का निकला दम, साउथ की इन दो छोटी फिल्मों फिर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

Cutputlli से पहले अक्षय कुमार ने की साउथ की इन 8 हिट फिल्मों की रीमेक, सिर्फ इतनी ही दिखा पाईं कमाल

ऑनस्क्रीन देवर भाभी 20 साल से रह रहे साथ, इस वजह से अभी तक नहीं की TV कपल ने शादी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2025 के 6 धुरंधर डायरेक्टर, एक की फिल्म 1000Cr+ तो एक की मूवी को हुआ 915% प्रॉफिट
2025 का सबसे महंगा एक्टर, वसूली इतनी फीस कि 'धुरंधर' की वर्ल्डवाइड कमाई भी इससे कम!