Gauhar Khan की फोटो खींचने के चक्कर में हुआ बड़ा नुकसान, गुस्से में एक्ट्रेस ने फटकार लगाते हुए कही ये बात

Published : Jan 13, 2022, 07:38 PM IST
Gauhar Khan की फोटो खींचने के चक्कर में हुआ बड़ा नुकसान, गुस्से में एक्ट्रेस ने फटकार लगाते हुए कही ये बात

सार

बॉलीवुड सेलेब्स की एक झलक पाने के लिए पैपराजी अक्सर उनके आगे-पीछे दौड़ते दिखते हैं। कई बार इसी आपाधापी में हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार को उस वक्त हुआ जब बिग बॉस विनर और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) मुंबई में शॉपिंग कर रही थीं। 

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स की एक झलक पाने के लिए पैपराजी अक्सर उनके आगे-पीछे दौड़ते दिखते हैं। कई बार इसी आपाधापी में हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार को उस वक्त हुआ जब बिग बॉस विनर और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) मुंबई में शॉपिंग कर रही थीं। दरअसल, गौहर खान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है, जिसमें वो दुकान से बाहर आती दिख रही हैं। इस दौरान गौहर खान ने मास्क लगा रखा है। गौहर की एक तस्वीर खींचने के चक्कर में वहां मौजूद पैपराजी ने दुकानदार का भारी नुकसान कर दिया। 

दरअसल, गौहर खान (Gauhar Khan) जैसे ही दुकान से बाहर आईं तो फोटोग्राफर उनकी तस्वीर खींचने के लिए उल्टे पैर भागने लगे। इसी हड़बड़ी में दुकान के बाहर रखी डमी गिरकर टूट गई। ये देखकर गौहर खान ने भी माथा पीट लिया। इसके बाद एक्ट्रेस नाराज हो गई और बोली- तुम लोग सीरियस हो कि नहीं। अभी कोई उसे उठाएगा या नहीं। गौहर के कहने पर कुछ लोगों ने मिलकर डमी को उठाया। ये देखकर दुकान का मालिक भी वहां आ गया और अफरातफरी मच गई। हालांकि, बाद में गौहर खान कार में बैठकर वहां से निकल गईं। 

दिसबंर, 2020 में हुई गौहर की शादी : 
बता दें कि गौहर खान (Gauhar Khan) ने 25 दिसंबर, 2020 को म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी की थी। शादी के बाद से ही कपल अपनी मैरिड लाइफ को जमकर एन्जॉय कर रहा है। गौहर और जैद की पहली मुलाकात एक ग्रॉसरी शॉप में हुई थी। खबरों के मुताबिक जैद को गौहर पहली मुलाकात में ही पसंद आ गई थीं। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार भी हो गया।  बता दें कि कपल में तकरीबन 12 साल का अंतर है। गौहर 37 साल की हैं, जबकि जैद अभी 25 साल के ही हैं।

जैद से पहले कुशाल से था गौहर खान का अफेयर : 
मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) ने बहुत ही कम समय में लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली है। गौहर अब इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। बता दें कि गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर भी रह चुकी हैं। जैद दरबार से शादी करने के पहले गौहर खान का अफेयर एक्टर कुशाल टंडन से था। 

ये भी पढ़ें
Lohri 2022: Katrina Kaif-Vicky Kaushal से Varun Dhawan-Natasha Dalal तक, पहली लोहड़ी मना रहे ये सेलेब्स

14 दिन बाद इस शख्स की दुल्हन बनेगी Mouni Roy, दुबई नहीं यहां लेंगी 7 फेरे, वेडिंग के लिए बुक हुआ रिजॉट

समुंदर में मछलियों के बीच गोता लगाती दिखी Sunny Leone, कभी झूला झुलते तो कभी इस तरह मचे करती आई नजर

Ashmit Patel Birthday: धो चुका इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स, कंट्रोवर्सी किंग के नाम से है फेमस

इस हीरोइन के साथ बोल्ड सीन से चर्चा में आए थे टार्जन के हीरो Hemant Birje, इन 2 खूबियों के चलते मिला था काम

Guru @ 15: इसी फिल्म से करीब आए थे Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai, नकली अंगूठी पहनाकर किया था प्रपोज

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस