उछल-उछलकर खेलता दिखा Kareena Kapoor के बेटा, बड़ी-बड़ी आंखें और गोलू-मोलू जेह का नजर आया स्वैग

करीना कपूर और सैफ अली खान का छोटा बेटा जेह अली खान 1 साल का हो गया है। जेह का जन्म 21 फरवनरी 2021 को मुंबई में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर बुआ  सोहा अली खान ने जेह का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसे वो उछल-उछलकर खेलता और मस्ती करता नजर आ रहा है। 

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का छोटा बेटा जेह अली खान (Jeh Ali Khan) 1 साल का हो गया है। जेह का जन्म 21 फरवनरी 2021 को मुंबई में हुआ था। जेह के पैदा होने के काफ समय बाद तक फैन्स उसका चेहरा नहीं देख पाए थे। इतना ही नहीं इस दौरान करीना ने भी सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। उन्होंने बेटा होने के कुछ दिन बाद वुमन डे लाडले के साथ वाली फोटो शेयर की थी, हालांकि, इसमें भी उन्होंने जेह का चेहरा नहीं दिखाया था। अब जेह अक्सर अपने मम्मी-पापा के साथ नजर आते रहते हैं। जन्मदिन के मौके पर बुआ  सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने जेह का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसे वो उछल-उछलकर खेलता और मस्ती करता नजर आ रहा है। वीडियो में जेह हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और लोअल में दिख रहा है। सोहा ने वीडियो शेयर कर लिखा- क्या, मेरा पहला बर्थडे है। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। उनकी पोस्ट पर सबा अली खान, श्वेता बच्चन सहित कई फैन्स ने कमेंट्स किए है। 


करीना कपूर ने भी शेयर की फोटो
करीना कपूर ने बेटे जेह के जन्मदिन पर एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में जेह बड़े भैया तैमूर के पीछे-पीछे घुटनों के बल चलते नजर आ रहे हैं। फोटो में दनों भाई की पीठ दिख रही है। करीना ने लिखा- भाई, मेरे लिए रूको मैं आज एक साल का हो गया हूं, चलो एक साथ दुनिया घूमते है …अम्मा भी हमारे साथ होगी, जो हमारे पीछे आ रही हैं। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। माय लाइफ। मेरा बेटा। मेरा शेर। करीना ने पति सैफ के साथ भी जेह की एक फोटो शेयर की है। इसमें जेह अपने पापा के साथ सोफे पर बैठकर पौधे की टहनियों को पकड़ते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा- ओके अब्बा आपको भी फॉलो करेंगे। आई लव यू।

Latest Videos


गोलू-मोलू है करीना का बेटा
आपको बता दें कि करीना कपूर का बेटा जेह बेहद क्यूट है। गोलू-मोलू जेह का स्वैग देखने लायक है। करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। करीना ने बताया कि दोनों बेटों में से कौन ज्यादा खाना फैलाता है और कौन ज्यादा शैतान है। तैमूर और जेह के खाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जेह ने अभी-अभी ठोस आहार खाना शुरू किया है और जब भी वो खाता है, तो उसे पूरा अपने ऊपर गिरा लेता है। उसे सिर से लेकर पैर तक, खाना गिराने की आदत है। खाने के मामले में जेह थोड़ा शैतान है। बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी। इसके अलावा वे सुजीत सरकार की एक फिल्म में भी काम कर रही है। 

 

ये भी पढ़ें
सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो

गुलाबी साड़ी, बालों में गजरा और नौ लक्खा हार पहन भतीजे के शादी में पहुंची Nita Ambani, दिखी बेहद खूबसूरत

गोद भराई की रस्म में लाल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखी Singham Girl, चेहरे पर साफ दिख रहा प्रेग्नेंसी ग्लो

कंजी आंखें, गोल चेहरा और दिखने में बेहद खूबसूरत है Tina Ambani की नई बहू, सास ने ऐसे किया स्वागत

शादी के बंधन में बंधा Tina Ambani का बेटा, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखी अंबानी की नई नवेली बहू

बिना मेकअप हड़बड़ी में बेटों संग घर से निकली Kareena Kapoor, मम्मी के पीछे भागा तैमूर तो परेशान दिखा जेह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें