करीना कपूर और सैफ अली खान का छोटा बेटा जेह अली खान 1 साल का हो गया है। जेह का जन्म 21 फरवनरी 2021 को मुंबई में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर बुआ सोहा अली खान ने जेह का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसे वो उछल-उछलकर खेलता और मस्ती करता नजर आ रहा है।
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का छोटा बेटा जेह अली खान (Jeh Ali Khan) 1 साल का हो गया है। जेह का जन्म 21 फरवनरी 2021 को मुंबई में हुआ था। जेह के पैदा होने के काफ समय बाद तक फैन्स उसका चेहरा नहीं देख पाए थे। इतना ही नहीं इस दौरान करीना ने भी सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। उन्होंने बेटा होने के कुछ दिन बाद वुमन डे लाडले के साथ वाली फोटो शेयर की थी, हालांकि, इसमें भी उन्होंने जेह का चेहरा नहीं दिखाया था। अब जेह अक्सर अपने मम्मी-पापा के साथ नजर आते रहते हैं। जन्मदिन के मौके पर बुआ सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने जेह का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसे वो उछल-उछलकर खेलता और मस्ती करता नजर आ रहा है। वीडियो में जेह हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और लोअल में दिख रहा है। सोहा ने वीडियो शेयर कर लिखा- क्या, मेरा पहला बर्थडे है। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। उनकी पोस्ट पर सबा अली खान, श्वेता बच्चन सहित कई फैन्स ने कमेंट्स किए है।
करीना कपूर ने भी शेयर की फोटो
करीना कपूर ने बेटे जेह के जन्मदिन पर एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में जेह बड़े भैया तैमूर के पीछे-पीछे घुटनों के बल चलते नजर आ रहे हैं। फोटो में दनों भाई की पीठ दिख रही है। करीना ने लिखा- भाई, मेरे लिए रूको मैं आज एक साल का हो गया हूं, चलो एक साथ दुनिया घूमते है …अम्मा भी हमारे साथ होगी, जो हमारे पीछे आ रही हैं। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। माय लाइफ। मेरा बेटा। मेरा शेर। करीना ने पति सैफ के साथ भी जेह की एक फोटो शेयर की है। इसमें जेह अपने पापा के साथ सोफे पर बैठकर पौधे की टहनियों को पकड़ते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा- ओके अब्बा आपको भी फॉलो करेंगे। आई लव यू।
गोलू-मोलू है करीना का बेटा
आपको बता दें कि करीना कपूर का बेटा जेह बेहद क्यूट है। गोलू-मोलू जेह का स्वैग देखने लायक है। करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। करीना ने बताया कि दोनों बेटों में से कौन ज्यादा खाना फैलाता है और कौन ज्यादा शैतान है। तैमूर और जेह के खाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जेह ने अभी-अभी ठोस आहार खाना शुरू किया है और जब भी वो खाता है, तो उसे पूरा अपने ऊपर गिरा लेता है। उसे सिर से लेकर पैर तक, खाना गिराने की आदत है। खाने के मामले में जेह थोड़ा शैतान है। बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी। इसके अलावा वे सुजीत सरकार की एक फिल्म में भी काम कर रही है।
ये भी पढ़ें
सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो
कंजी आंखें, गोल चेहरा और दिखने में बेहद खूबसूरत है Tina Ambani की नई बहू, सास ने ऐसे किया स्वागत
शादी के बंधन में बंधा Tina Ambani का बेटा, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखी अंबानी की नई नवेली बहू