कार्तिक आर्यन की 3.73 करोड़ की कार पर जमाया इसने कब्जा, काम पर जाना हुआ एक्टर के लिए मुश्किल

Published : Oct 21, 2022, 11:42 AM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 03:30 PM IST
कार्तिक आर्यन की 3.73 करोड़ की कार पर जमाया इसने कब्जा, काम पर जाना हुआ एक्टर के लिए मुश्किल

सार

फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद से कार्तिक आर्यन जमकर लाइमलाइट बंटोर रहे है। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी डॉगी कटोरी उनकी करोड़ों की कार पर कब्जा जमाकर बैठी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के लिए ये साल अच्छा रहा। इस साल आई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। महज 70 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 266.88 करोड़ की कमाई की। फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई तो फिल्म प्रोड्यूस भूषण कुमार ने कार्तिक को एक लग्जरी कार McLaren GT गिफ्ट की, जिसकी कीमत करीब 3.73 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस कार पर अब किसी और ने कब्जा जमा लिया है। घबराए नहीं कार पर कब्जा कार्तिक की डॉगी कटोरी ने कर लिया है। हाल ही में कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कटोरी कार की छत पर बैठी नजर आ रही थी। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- बिगड़ैल बच्ची, ये मुझे काम पर नहीं जाने देगी। उनकी पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 


12 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया कार्तिक का वीडियो
कार्तिक आर्यन अपनी डॉगी कटोरी से बहुत ज्यादा प्यार करते है। वे अक्सर उनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं। वहीं, हाल ही में उनके द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक की डॉगी कटोरी उनकी 3.73 करोड़ की कार की छत पर कब्जा जमाए बैठी है। इसके बाद जैसे ही कार्तिक उनके पास आते है तो वो उनके साथ मस्ती करने लगती है। फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा- कोई भी कटोरी के बारे में कुछ नहीं कहेगा। डायरेक्टर कबीर खान ने लिखा- वाह.. कटोरी की शान। एक फैन ने लिखा- यही एक बंदा है जिसको कार्तिक के साथ फोटोशूट करने का घमंड है। एक बोला- इसको भी फिल्मों में रोल दिलवा दो बहुत क्यूट है। एक ने लिखा- सुपरस्टार कटोरी आर्यन आ रही है। 


भूल भुलैया 2 ने मचाया धमाल
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बिजनेस किया। फिल्म में उनके साथ तब्बू, कियारा अडवाणी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा लीड रोल में थे। इस फिल्म के हिट होते ही कार्तिक की डिमांड बढ़ गई। बता दें कि कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म फ्रेडी की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा वे इन दिनों कियारा अडवाणी के साथ शहजादा और सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग में बिजी है। शहजादा की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, वहीं, सत्यप्रेम की कथा 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा

लाल जोड़े में पति संग दिवाली पार्टी में पहुंची कैटरीना कैफ,10 PHOTOS में देखें हीरोइनों का ट्रेडिशनल लुक

दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में

BOX OFFICE पर इन 6 फिल्मों ने क्रॉस की कमाई की लिमिट, 2 के कलेक्शन में बन जाए विक्रम वेधा जैसी 15 मूवी

FLOP अक्षय कुमार को क्यों चलनी पड़ रही महज 70 करोड़ की मूवी के लिए ऐसी चालें, जानें घबराहट की वजह

3 KHAN की संपत्ति के आगे फीके हैं सनी देओल, 65 साल के एक्टर का अब BOX OFFICE पर भी खत्म हो रहा चार्म

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह