आखिरकार कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने कराई अपनी शादी रजिस्टर्ड, इतने महीने पहले हुई थी ग्रैंड वेडिंग

Published : Mar 24, 2022, 07:49 AM IST
आखिरकार कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने कराई अपनी शादी रजिस्टर्ड, इतने महीने पहले हुई थी ग्रैंड वेडिंग

सार

खबर है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी को रजिस्टर्ड करवा लिया है। इस दौरान कपल ने सारी औपचारिकताएं पूरी की। शादी के दौरान दोनों के घरवाले मौजूद थे।  

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सुनने को मिल ही जाती है, जिससे या तो लोगों को खुशई मिलती है या फिर वे हैरान रह जाते है। इसी बीच एक खबर सामने आई है। दरअसल, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी शादी को रजिस्टर्ड करा लिया है। बता दें कि दोनों ने कानूनी तौर पर 19 मार्च को शादी की थी। इस दौरान कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी की। रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान दोनों की परिवारवाले भी मौजूद थे। इस मैरिज के बाद पूरी फैमिली ने साथ में डिनर कर जमकर एन्जॉय भी किया था। आपको बता दें कि कपल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी की थी। हालांकि, उन्होंने इस शादी को खूब छुपाने की कोशिश की थी लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए थे।


परिवार के साथ बीता रही वक्त
बता दें कि कैटराना कैफ इन दिनों अपनी नई फैमिली यानी ससुरालवालों के सात ज्यादा से ज्यादा वक्त बीता रही है। फिलहाल, वे किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही है। हाल ही में वे धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ की जन्मदिन की पार्टी में पति विक्की कौशल के साथ पहुंची थी। इस दौरान कैटरीना बेहद छोटी और टाइट ड्रेस कैरी कर रखी थी। वहीं, विक्की सूट-बूट में नजर आए थे। पार्टी में कपल एक-दूसरे का हाथ थामे पहुंचे थे और दोनों कैमरीमैन को जमकर पोज भी दिए थे। वहीं, हाल ही में कैटरीना ने होली भी अपने ससुरालवालों के साथ मनाई थी। उन्होंने सेलिब्रेशन से जुड़ी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। 


9 दिसंबर को बंधे थे शादी के बंधन में
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ-विक्की कौशल पिछले साल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे। कपल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में ट्रेडिशनल तरीके से की गई थी। शादी में सिर्फ खास दोस्त, करीबी और परिवारवाले ही शामिल हुए थे। शादी के बाद कैटरीना-विक्की ने कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। शादी में कैटरीना ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा और हैवी ज्वैलरी कैरी की थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। आपको बता दें कि शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाला था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा।


- बात कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की करें वे सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम फिलहाल चल रहा है। ये फिल्म 2023 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा कैट फिल्म फोन भूत और मैरी क्रिसमस में नजर आएंगी। बात विक्की कौशल की करें वे सारा अली खान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म के काफी सारे सीन्स कुछ दिनों पहले इंदौर में फिल्माए गए थे।  

 

ये भी पढ़ें
बीवी को बिन बताए फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, थिएटर में पत्नी ने देख लिया कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत

फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी

पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है भाबीजी घर पर हैं की नई अनीता भाभी, एक एपिसोड के लिए ले रहीं इतनी मोटी रकम

बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?