
मुंबई. आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। ऐसा माना जाता है नेम और फेम मिलने का ये सबसे बेहतर जरिया है। ऐसा ही कुछ केरल की सड़कों और मेलों में गुब्बारे बेचने वाली एक लड़की के साथ हुआ, जिसका नाम किस्बू है। किस्बू इस वक्त सोशल मीडिया सनसनी बनी हुई है। उनकी जो फोटोज वायरल हो रही है, उन्हें देखकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है। दरअसल, हुआ यूं कि किस्बू एक मंदिर के पास गुब्बारे बेच रही थी, तभी उसे फोटोग्राफर अर्जुन कृष्णन ने देखा। फोटोग्राफर ने जल्दी से उसकी कुछ फोटोज क्लिक की, जिनमें से उन्होंने उसकी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। अपनी पोस्ट पर जिस तरह से उन्हें रिस्पॉन्स मिला उसे देखकर वे खुद दंग रह गए। किस्बू की फोटो तेजी से वायरल हो गई। फोटोग्राफर ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 17 जनवरी को अंडालूर कावु उत्सव में किस्बू को गुब्बारे बेचते हुए देखा था। उसके एलीगेंस लुक ने उन्हें इम्प्रेस किया और उन्होंने उसकी फोटोज क्लिक कर ली।
अपनी फोटोज देख खुश थी किस्बू
फोटोग्राफर्स ने बताया- जब मैं उसकी कुछ फोटोज क्लिक तो वो और उसकी मां मेरे पास आए और फोटोज देखने लगे। वे काफी खुश थे। फिर उन्होंने फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटोज वायरल हुई और किस्बू के परिवार के संपर्क में आ गए। फिर उन्होंने किसी तरह किस्बू को फोटोशूट के लिए राजी किया। इसके बाद किस्बू का ट्रांसफॉर्मेंशन शुरू किया गया। मेकअप आर्टिस्ट रेम्या प्रजुल ने किस्बू को फोटोशूट के लिए तैयार करना शुरू किया। रेम्या ने बताया- किस्बू का मेकओवर सुबह 4 बजे शुरू हुआ, जिसमें उसका मैनीक्योर, पेडीक्योर और फेशियल किया गया। इस दौरान इस बात का भी ख्याल रखा गया कि नॉर्मल रहे। उसे हर स्टेप को पूरी तरह से समझाया भी गया।
फोटोशूट के लिए पहनी ट्रेडिशनल साड़ी
बता दें कि फोटोशूट के दौरान किस्बू को ट्रेडिशनल कसावु साड़ी और सोने की ज्वैलरी पहनाकर तैयार किया गया। फोटोग्राफर ने इस शूट की कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। इन फोटोज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। लोगों ने किस्बू की फोटोज पर लाइक्स और कमेंट्स किए। आपको बता दें कि इसी तरह केरल के एक मजदूर को भी सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी मिली थी। केरल के कोझीकोड जिले से ताल्लुक रखने वाले मम्मिक्का ने एक स्थानीय ब्रांड के लिए पोज देते हुए अपने आकर्षक मेकओवर से ऑनलाइन धूम मचा दी थी।
ये भी पढ़ें
आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस
Darsheel Safary Birthday : 15 साल में इतना बदल गया 'तारे जमी पर' का वो बच्चा, जानें अब कहां है बिजी