Madhuri Dixit से Deepika Padukone सहित इन स्टार्स की वेब सीरीज और फिल्में देखने मिलेगी OTT पर

Published : Feb 02, 2022, 07:58 AM IST
Madhuri Dixit से Deepika Padukone सहित इन स्टार्स की वेब सीरीज और फिल्में देखने मिलेगी OTT पर

सार

फरवरी का महीना शुरू हो चुका है। ये मंथ भी एंटरनेटमेंट से भरा पड़ा है। कई सारी फिल्में और वेब सीरीज फरवरी में ओटीटी के अलग-अलग फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

मुंबई. फरवरी का महीना शुरू हो चुका है। ये मंथ भी एंटरनेटमेंट से भरा पड़ा है। कई सारी फिल्में और वेब सीरीज फरवरी में ओटीटी के अलग-अलग फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसमें कई नामी स्टार्स जैसे माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Panday), तापसी पन्नू (Tapsee Pannu), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्में और वेब सीरीज शामिल है। बता दें कि इस महीने माधुरी दीक्षित  और अवंतिका दसानी (Avantika Dasani) को डिजिटल डेब्यू करते हुई देखेंगे। माधुरी जहां द फेम गेम (The Fame Game) में नजर आएंगी, वहीं अवंतिका साइकोलॉजिकल थ्रिलर मिथ्या में हुमा कुरैशी के साथ दिखेंगी।


इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
माधुरी दीक्षित द फेम गेम वेब सीरीज में एक मशहूर हस्ती अनामिका आनंद का रोल प्ले किया है। इस सीरीज को बिजॉय नांबियार ने करिश्मा कोहली के साथ मिलकर डायरेक्टर किया है। ये 25 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी। वहीं, भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। वे मिथ्या वेब सीरीज नजर आएंगी। द ग्रेट इंडियन मर्डर वेब सीरीज 4 फरवरी को देखने मिलेगी। इसमें ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आएंगे। ये सीरीज नॉवेल सिक्स सस्पेक्ट्स पर बेस्ड है, जिसके राइटर विकास स्वरूप हैं।  


ये फिल्में भी देखने मिलेगी
4 फरवरी को तापसी पन्नू की फिल्म लूट लपेटा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में तापसी के साथ ताहिर राज भसीन लीड रोल में है। 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां रिलीज हो रही है। फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी है। बता दें कि इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 18 फरवरी को लव हॉस्टल फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसमें बॉबी देओल के साथ सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी लीड रोल में है। फैमिली ड्रामा और कॉमेडी फिल्म सुतलियां 25 फरवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। 


- रणवीर सिंह और डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 सिनेमाघरों में तो रिलीज हो चुकी है। अब ये फिल्म इस महीने ओटीटी पर रिलीज हो रही है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली ये फिल्म क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बेस्ड है। इसमें रणवीर सिंह ने कपिल देव का रोल प्ले किया है। 

 

ये भी पढ़ें
Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज

Shamita Shetty Birthday:फिल्मों में फ्लॉप रही शमिता हैं करोड़ों की मालकिन, जानें क्यों नहीं की अभी तक शादी

Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस

Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह