अब इस नए घर में रहेंगी माधुरी दीक्षित, आलीशान अपार्टमेंट के लिए चुकाएंगी इतने लाख किराया

Published : Mar 22, 2022, 08:23 PM IST
अब इस नए घर में रहेंगी माधुरी दीक्षित, आलीशान अपार्टमेंट के लिए चुकाएंगी इतने लाख किराया

सार

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जल्द ही मुंबई में एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाली हैं। एक्ट्रेस यहां अपने पति श्रीराम नेने और दोनों बच्चों अरिन और रेयान के साथ 29वीं मंजिल पर रहेंगी। हालांकि, इसके लिए उन्हें लाखों रुपए बतौर किराया देने होंगे। 

मुंबई। बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जल्द ही एक नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं। माधुरी दीक्षित ने ये नया अपार्टमेंट वर्ली में लिया है, जिसके लिए वो करीब 12 लाख रुपए महीने का किराया चुकाएंगी। फिलहाल इस घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित यहां अपने पति श्रीराम नेने और दोनों बच्चों अरिन और रेयान के साथ 29वीं मंजिल पर रहेंगी। करीब 5500 वर्ग फीट में फैले इस घर का इंटीरियर खुद माधुरी दीक्षित ने अपनी पसंद के मुताबिक तय किया है। उनके इस घर को अपूर्वा श्रॉफ ने डिजाइन किया है। 

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में डिजाइनर अपूर्वा श्रॉफ ने बताया कि माधुरी ने उन्हें इस घर के इंटीरियर को डिजाइन करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया था। लेकिन मैंने भी घर को माधुरी की पसंद के मुताबिक ही तेजी से डिजाइन करते हुए सिर्फ 45 दिन में कम्प्लीट कर दिया है। उनका यह अपार्टमेंट मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में स्थित है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)  का ये अपार्टमेंट काफी बड़ा है। जिसकी तस्वीरें घर में हुए रेनोवेशन के पहले की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी के इस घर से समंदर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इसके साथ ही यहां से सनसेट और सनराइज का व्यू भी बेहद प्यारा लगता है। 

Aamir Khan की इस घिनौनी हरकत से आगबबूला हो गई थीं माधुरी दीक्षित, एक्ट्रेस ने खुद बताया था वो किस्सा

आखिरी बार कलंक में दिखी थीं माधुरी : 
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) कुछ दिनों पहले वेब सीरिज 'द फेम गेम' (The Fame Game) में नजर आई थीं। इसमें उनके अलावा संजय कपूर और मानव कौल भी थे। सीरीज में एक डांस नंबर भी है, जिसमें माधुरी दीक्षित लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लगी हैं। बता दें कि संजय कपूर पहले भी माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म राजा में काम कर चुके हैं। माधुरी आखिरी बार फिल्म कलंक (Kalank) में नजर आई थीं। माधुरी अब तक तेजाब, राम लखन, किशन कन्हैया, बेटा, खलनायक, कोयला, दिल तो पागल है, हम आपके हैं कौन, याराना, प्रेमग्रंथ, देवदास जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें :
इस क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी Taapsee Pannu, इनके पहले ये स्टार्स भी निभा चुके है खिलाड़ियों का रोल

छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम

द कश्मीर फाइल्स की शुरुआत में क्रिकेट खेलने वाला लड़का आया सामने, बताया आतंकियों ने क्या किया उसके साथ

करीना कपूर के चेहरे को ये क्या हो गया, दिखे लाल-लाल चकत्ते; बहन करिश्मा ने शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे सवाल

हद है इतनी जल्दी में थी Kareena Kapoor कि बाथरोब पहने ही घर निकली बाहर, बिना मेकअप और चप्पलों में आई नजर

जब 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग Rani Mukerji ने किया था Kiss सीन, ये देख हर कोई रह गया था हैरान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात
Dhurandhar-The Raja Saab को 70 साल के हीरो की फिल्म ने चटाई धूल, 9वें दिन छापे इतने नोट