Madhuri Dixit की वेब सीरीज The Fame Game का ट्रेलर रिलीज, बेटी, पत्नी और मां के रोल में खूबसूरत लगी एक्ट्रेस

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म से माधुरी डिजिटल डेब्यू (Madhuri Dixit Digital Debut) करने जा रही हैं। इस वेब सीरिज में माधुरी दीक्षित अनामिका आनंद का रोल प्ले कर रही हैं, जो पेशे से एक्ट्रेस है।

मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म से माधुरी डिजिटल डेब्यू (Madhuri Dixit Digital Debut) करने जा रही हैं। इस वेब सीरिज में माधुरी दीक्षित अनामिका आनंद का रोल प्ले कर रही हैं, जो पेशे से एक्ट्रेस है। अनामिका एक एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेटी, एक मां और एक पत्नी का भी रोल बखूबी निभाती हैं। हालांकि, इसी बीच कुछ ऐसा होता है, जिससे ग्लैमर वर्ल्ड के पीछे छुपा काला सच उजागर होता है। 

ट्रेलर में दिखाया गया है कि अनामिका आनंद के रोल में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पास नाम, पैसा और शोहरत सबकुछ है। माधुरी दीक्षित का एक अलग ही स्टारडम है। इसके साथ ही माधुरी का अपना परिवार भी है, जिसमें वो पत्नी, मां और बेटी का रोल भी बखूबी निभाती हैं। इसी बीच अचानक अनामिका आनंद गायब हो जाती हैं। इससे उनके परिवार से लेकर पुलिस महकमें तक में हड़कंप मच जाता है। फिल्म में संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पति का रोल प्ले किया है। फिल्म में बताया गया है कि ग्लैमर इंडस्ट्री में कैमरे के आगे कुछ होता है और कैमरे के पीछे कुछ और। 

Latest Videos

फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अलावा मानव कौल, संजय कपूर, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी भी काम कर रहे हैं। बता दें कि ये वेबसीरीज 25 फरवरी को रिलीज होगी। इस वेब सीरिज से माधुरी दीक्षित लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी। सीरीज में एक डांस नंबर भी हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित लाल रंग के लहंगे में जबर्दस्त डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। पहले इस सीरीज का नाम 'फाइंडिंग अनामिका' रखा गया था लेकिन बाद में इसे बदलकर 'द फेम गेम' (The Fame Game) कर दिया गया। 

इन फिल्मों में काम कर चुकीं माधुरी दीक्षित : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार करन जौहर की फिल्म कलंक में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ संजय दत्त भी थे। माधुरी दीक्षित अब तक तेजाब, राम लखन, किशन कन्हैया, बेटा, खलनायक, 100 डेज, कोयला, दिल तो पागल है, हम आपके हैं कौन, याराना, प्रेमग्रंथ, देवदास जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :
2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे

अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार

Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत

Oscar 2022: किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर, पर इस कारण बदलना पड़ा फैसला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts