वेडिंग एनिवर्सरी पर पति को याद कर इमोशनल हुईं Mandira Bedi, टूटे दिल के साथ कही ये बात

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) की शादी को 23 साल हो चुके हैं। वो पहली बार अपने दिवंगत पति राज कौशल (Raj Kaushal) से 1996 में मिली थीं। करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) 1999 के दिन शादी कर ली थी। हालांकि, 30 जून 2021 को मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर मंदिरा ने पति राज कौशल को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। 

मुंबई। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) की शादी को 23 साल हो चुके हैं। वो पहली बार अपने दिवंगत पति राज कौशल (Raj Kaushal) से 1996 में मिली थीं। करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) 1999 के दिन शादी कर ली थी। शादी के 12 साल बाद कपल एक बेटे वीर कौशल का पेरेंट्स बना। हालांकि, 30 जून 2021 को मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर मंदिरा ने पति राज कौशल को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। 

वेलेंटाइन डे और अपनी 23वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर पति राज कौशल (Raj Kaushal) के साथ अपनी शादी की दो फोटो शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने टूटे दिल वाला इमोटिकॉन भी शेयर किया है। मंदिरा ने लिखा- आज हमारी 23वीं शादी की सालगिरह होती। मंदिरा (Mandira Bedi) की इस पोस्ट पर मौनी रॉय, मुक्ति मोहन, विशाल ददलानी, आयशा श्रॉफ, सयामी खेर, रिया चक्रवर्ती, अर्जुन बिजलानी, तन्वी शाह और मारिया गोरेट्टी समेत कई सेलेब्स ने हार्ट इमोजी बनाते हुए अपने इमोशन एक्सप्रेस किए हैं। 

Latest Videos

पति की मौत के डेढ़ महीने बाद मंदिरा ने की थी ये पोस्ट :
बता दें कि पति को खोने के करीब डेढ़ महीने बाद 15 अगस्त को राज कौशल (Raj Kaushal) का जन्मदिन था। इस मौके पर मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने पति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- 15 अगस्त हमेशा एक सेलिब्रेशन का दिन। इस दिन स्वतंत्रता दिवस के साथ राज का बर्थडे ​होता है। ️हैप्पी बर्थडे राजी। हम आपको याद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप हमें देख रहे हैं। आपके जाने के बाद खाली हुई उस जगह को कभी नहीं भरा जा सकेगा। 

पति के लिए मंदिरा ने घर पर किया था हवन : 
बता दें कि मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का 30 जून 2021 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। पति के निधन ​के बाद मंदिरा बेदी ने पहली बार 5 जुलाई, 2021 को ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- RIP मेरे राज। इसके साथ ही मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने पति के निधन के महीनेभर बाद अपने घर में पूजा रखी थी। इस दौरान उन्होंने दोनों बच्चों बेटी तारा और बेटे वीर के साथ मिलकर घर में हवन किया था। 

26 साल पहले हुई थी मंदिरा-राज की पहली मुलाकात : 
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) की राज कौशल से पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी, उससे पहले मंदिरा दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्म में काम कर चुकी थीं। मंदिरा वहां एक ऑडिशन देने गई थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। राज कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैंने पहली बार मंदिरा को देखा तो वह एक लाल और सफेद रंग की धारीदार टीशर्ट और खाकी पैंट पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। बता दें कि राज कौशल ने एंथोनी कौन है, शादी का लड्डू, प्यार में कभी-कभी जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। 

ये भी पढ़ें :
Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी

Valentine Day 2022: Salman-Sangeeta से Akshay-Raveena तक, सगाई के बाद भी टूट गया इन सेलेब्स का रिश्ता

Valentine Day 2022: Katrina Kaif से TV की नागिन तक, शादी के बाद पहला वेलेंटाइन मना रहे ये 8 कपल

PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस लूलिया ने Yash Kumar से की सगाई, केक काटने के बाद एक-दूजे को पहनाई इंगेजमेंट रिंग

Celebs Spotted: मम्मी Kareena Kapoor संग घूमने निकले Taimur Ali Khan ने इन्हें देखते ही बजाई सिटी

Kiss Day 2022 : अब तक इन 13 एक्ट्रेस को किस कर चुके हैं Aamir Khan, इस हीरोइन के साथ किया सबसे लंबा Kiss

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार