Miss Universe 2022: USA की गैब्रिएल बनी मिस यूनिवर्स, भारत की हरनाज सिंधू ने पहनाया क्राउन

Published : Jan 15, 2023, 09:59 AM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 10:22 AM IST
Miss Universe 2022: USA की गैब्रिएल बनी मिस यूनिवर्स, भारत की हरनाज सिंधू ने पहनाया क्राउन

सार

71वें मिस यूनिवर्स 2022 का ताज यूएसए की आर बोनी गैब्रिएल  के सिर सजा है। टॉप 3 में जगह बनाने के बाद गैब्रिएल ने प्रतियोगिता जीत ली। बता दें कि उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता रही भारत की हरनाज सिंधू ने ताज पहनाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 71वें मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2022) पेजेंट का आयोजन अमेरिका में किया गया। इस प्रतियोगिता को यूएसए की आर बोनी गैब्रिएल (R'Bonney Gabriel) ने जीत लिया है। भारत की हरानाज सिंधू, जो 2021 की मिस यूनिवर्स थी, ने गैब्रिएल को ताज पहनाया। फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं। भारत की दिविता राय (Divita Rai) इस प्रतियोगिता में टॉप 5 में जगह नहीं बना पाई थी। वो इवनिंग गाउन राउंड में ही बाहर हो गईं थी। बता दें कि मिस यूनिवर्स 2022 विनर के सिर जो ताज सजा है उसकी कीमत करीब 49 करोड़ रुपए है। इसे मौवाड कंपनी ने तैयार किया है। 


86 प्रतिभागियों ने लिया था मिस यूनिवर्स  2022 में हिस्सा
अमेरिका की न्यू ऑर्लेअंस सिटी में आयोजित मिस यूनिवर्स  2022 में करीब 86 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। 25 साल की दिविता राय ने इस प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट किया था। दिविता ने टॉप 16 में तो जगह बना ली थी, लेकिन वह टॉप 5 में जगह नहीं बना पाई। बता दें कि इवनिंग गाउन राउंड में दिविता बाहर हो गई थी। इस प्रतियोगिता में टॉप 3 में यूएसए, वेनेजुएला और डोमिनिकन रिपब्लिक की कंटेंट रही थी। 


दिविता राय ने किया था ड्रेस से इम्प्रेस
आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स 2022 प्रतियोगिता में टॉप 16 में पहुंची भारत की दिविता राय ने कॉस्ट्यूम रााउंड में अपनी ड्रेस से सभी को इम्प्रेस किया था। उन्होंने गोल्डन बर्ड स्टाइल की ड्रेस पहनी थी। दिविता की बात करें तो वह पेशे से मॉडल है। कर्नाटक में पैदा हुई और मुंबई की रहने वाली दिविता ने अगस्त में  मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का ताज जीता था। 


भारत ने 3 बार जीता मिस यूनिवर्स का ताज
आपको बता दें कि भले ही दिविता राय मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने में सफल नहीं रही, लेकिन इससे पहले यह खिताब भारत 3 बार जीत चुका है। 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन ने यह खिताब अपने नाम किया था। इसके 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थी। वहीं, 2021 में हरनाज सिंधू ने यह खिताब अपने नाम किया था। 

 

ये भी पढ़ें
8 Facts: कहो ना प्यार है के लिए ऋतिक नहीं ये स्टार था पहली पसंद, फिल्म के लिए शूट हुए थे 2 Climax

DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के वो 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 4 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई

28 साल बाद ऐसी दिखने लगी Karan Arjun की स्टारकास्ट, 2 एक्ट्रेस हैं गुमनाम तो ये अब दुनिया में नहीं

BOX OFFICE के राजा हैं कार्तिक आर्यन, कम पैसों में बनी 10 फिल्में मचा चुकी गदर, चौंका देगी 4 की कमाई

1 गलती ने इस HIT एक्ट्रेस को झटके में कर दिया FLOP, बर्बादी के बाद फिल्में तक नहीं हुई ऑफर

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल