अंधेरी कोर्ट ने Shilpa Shetty, उनकी बहन और मां को जारी किया समन, इस दिन पेश होने का दिया आदेश

Published : Feb 13, 2022, 07:55 AM ISTUpdated : Feb 13, 2022, 09:59 AM IST
अंधेरी कोर्ट ने Shilpa Shetty, उनकी बहन और मां को जारी किया समन, इस दिन पेश होने का दिया आदेश

सार

शिल्पा शेट्टी एक फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने शिल्पा सहित उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी को एक बिजनेसमैन की शिकायत के बाद समन जारी किया है। तीनों पर 21 लाख रुपए के लोन को नहीं चुकाने का आरोप लगाया है। 

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने शिल्पा सहित उनकी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और मां सुनंदा शेट्टी (Sunanda Shetty) को एक बिजनेसमैन की शिकायत के बाद समन जारी किया है। तीनों पर 21 लाख रुपए के लोन को नहीं चुकाने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने तीनों को 28 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। ये समन शुक्रवार को जारी किया गया था। बिजनेसमैन प्रहलाद अमरा ने जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी कि तीनों द्वारा 21 लाख रुपए का लोन नहीं चुकाया गया है। शिकायत के हिसाब से शिल्पा, शमिता और मां सुनंदा ऋण चुकाने में विफल रही, जिसे शिल्पा और शमिता के पिता सुरेंद्र शेट्टी ने कथित तौर पर लिया था। एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक अमरा ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में रुपए लिए थे और जनवरी 2017 तक चुकाया जाना था, लेकिन तीनों ऋण चुकाने से इनकार कर रहे हैं।


इस आरोप से हुई मुक्त
हाल ही में शिल्पा शेट्टी पर 15 साल से चल रहे केस में उन्हें बड़ी राहत मिली थी। 2007 में राजस्थान के जयपुर में एक इवेंट के दौरान हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने शिल्पा को Kiss किया था। इसके बाद शिल्पा के खिलाफ पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था। इस मामले में कोर्ट ने उनको राहत देते हुए उन्हें इस अपराध से मुक्त कर दिया था। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने इस वाक्ये के फौरन बाद अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। पुलिस रिपोर्ट और पेश किए गए दस्तावेजों पर विचार करने के बाद मजिस्ट्रेट संतुष्ट थे कि शिल्पा के खिलाफ आरोप निराधार थे और इसलिए उन्हें माफी दे दी गई है। बता दें कि 2007 में इस घटना के बाद शिल्पा शेट्टी पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में राजस्थान और यूपी के गाजियाबाद में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद शिल्पा शेट्‌टी ने मामलों को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए याचिका लगाई थी। 


इस फिल्म में दिखेंगी शिल्पा 
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी आखिरी बार 'हंगामा 2' में नजर आईं थीं। इस फिल्म में शिल्पा के अलावा परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष ने भी काम किया था। शिल्पा अब जल्द ही शब्बीर खान की फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी। इस मूवी में उनके साथ भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया लीड रोल में नजर आएंगे। 

 

ये भी पढ़ें
मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर

Valentine's Day से पहले सामने आईं Malaika Arora की ऐसी अनसीन तस्वीरें, जिसे देख जल जाएंगे अर्जुन कपूर

Rashmi Desai Birthday: रश्मि देसाई का दिल एक बार नहीं दो बार टूटा, रिश्तों से अब लगता है डर

Shweta Tiwari की 22 साल की बेटी Palak ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटो देख Salman Khan की एक्स ने किया ये कमेंट

Celebs Spotted: ओवर कोट, खुले बाल और बिना मेकअप नजर आई Malaika Arora, किसी बात को लेकर दिखी हैरान-परेशान

क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Globe Awards में एक-दूसरे में खोए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, देखें Lovey-Dovey Moments
Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?