आरोपियों ने सुशांत सिंह राजपूत को नशीली दवाएं लेने के लिए उकसाया, NCB ने पेश की रिपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 35 आरोपियों पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट पेश की और दावा किया है कि सुशांत को अत्याधिक नशीली दवाएं लेने के लिए उकसाया गया था। इसमें यह भी कहा कि सुशांत को 2018 से ड्रग्स सप्लाई किया जा रहा था।

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2022 4:02 AM IST / Updated: Jul 13 2022, 10:13 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरे दो साल हो गए है, लेकिन अभी उनकी मौत से जुड़े मामले में नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। वहीं, हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 2020 में सुशांत सिंह की मौत के बाद कथित ड्रग्स मामले में दर्ज किए 35 आरोपियों के खिलाफ अपने ड्राफ्ट चार्ज में कहा है कि आरोपियों ने सुशांत को नशीली दवाएं लेने के लिए उकसाया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सुशांत को 2018 से ही ड्रग्स डिलीवरी की जा रही थी। वहीं, 2020 में सुशांत के लिए फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी सहित अन्य अभियुक्तों द्वारा ड्रग्स खरीदी गई थी। इतना ही रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि ये आरोपी एक-दूसरे के साथ आपराधिक साजिश रचते थे और बॉलीवुड की हाई सोसायटी में ड्रग्स का वितरण करते थे। 


35 आरोपियों पर लगाया चार्ज
एनसीबी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 35 आरोपियों पर चार्ज लगाते हुए रिपोर्ट पेश की है। इनमें सुशांत की तत्कालीन गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोइक और उनके दो कर्मचारी शामिल हैं, जिन पर राजपूत के लिए कथित तौर पर ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया गया है। एनसीबी का दावा है कि करीब 2018 से सुशांत अपने कर्मचारियों सहित विभिन्न व्यक्तियों के जरिए नशीली दवाओं को रेग्युलर बेसेस पर प्राप्त कर रहे थे। वहीं, 2020 में एनसीबी ने दावा किया था कि सुशांत को ड्रग्स सप्लाई उनके खुद के  या फिर रिया चक्रवर्ती के कहने पर जा गई थी। बाद में उन्हें गांजा भी सप्लाई किया गया था। एनसीबी ने यह भी दावा किया कि पिठानी ने सुशांत के बैंक खाते के माध्यम से उनके लिए ड्रग्स पूजा सामग्री कहकर खरीदी थी। 

Latest Videos


अर्जुन रामपाल की पार्टनर के भाई पर भी आरोप
रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी यह भी दावा किया है कि अर्जुन रामपाल की पार्टनर के भाई गिसिलास डेमेट्रियड्स ने एक नाइजीरियन से कोकिन और दो अन्य आरोपियों से कई बार भांग और गांजा खरीदकर बॉलीवुड में सर्कुलेट किया था। हालांकि, एनसीबी द्वारा पेश किए गए ड्राफ्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि यह गांजा और भांग किन सेलेब्स को दिए गए। इसमें यह भी दावा किया गया कि आरोपी पैसा कमाने के चक्कर में ऐसे काम कर रहा था। बता दें कि एनसीबी ने आरोपियों पर एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाएं हैं। ये धाराएं नशीली दवाओं का सेवन करने, बिक्री, खरीदी, ट्रांसपोर्ट, अपराधियों को शरण देने के लिए ड्रग्स लेने लिए उकसाने, अपराध करने संबंधी है। 

 

ये भी पढ़ें
बॉलीवुड ही नहीं साउथ के साथ हॉलीवुड फिल्में भी आ रही बॉक्सऑफिस हिलाने, इतने करोड़ का लगा है दांव

ब्लेड-वायर और कांच के कपड़ों में देखें उर्फी जावेद का बवाल लुक, एक ड्रेस ने उड़ा दिए सभी के होश

काली ब्रा-माइक्रो पैंट में नम्रता मल्ला ने कराया बोल्ड-सेक्सी फोटोशूट, हर अदा है कातिलाना, PHOTOS

प्यार का पंचनामा की एक्ट्रेस ने किलर लुक में मनाया बर्थडे, कार्तिक आर्यन-नुरसत संग दिए पोज, PHOTOS

पान की दुकान पर खड़ा ये शख्स ऐसे बना था बॉलीवुड का खूंखार विलेन, लेने लगा था हीरो से ज्यादा फीस

कहानी उस शख्स की जिसको एक भूत बंगले ने बना दिया था जुबली स्टार, लगातार दी थी इतनी HIT 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।