80 के दशक की इस एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल, हिट फिल्म निकाह से किया डेब्यू पर फ्लॉप रहा करियर

80 के दशक में आई फिल्म निकाह से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सलमा आगा की कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2022 8:04 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 1982 में आई बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की ब्लॉकबस्टर फिल्म निकाह (Nikaah) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सलमा आगा (Salma Agha) को अब पहचान पाना बी मुश्किल है। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जिसमें उनके लुक एकदम चेंज नजर आ रहा है। अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बनने वाली सलमा को निकाह के लिए फिल्म फेयर का बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड भी मिला था। 32 साल पहले आई बॉलीवुड फिल्म पति पत्नी और तवायफ में वे आखिरी बार नजर आई थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने कुछ पंजाबी और पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम किया था। बता दें कि सलमा ने अपने बॉलीवुड करियर में महज 9 फिल्मों में काम किया और एक हिट ही दे पाई। 


पाकिस्तान से आई थी बॉलीवुड में काम करने
बता दें कि पाकिस्तान में जन्मी सलमा आगा मुंबई बॉलीवुड फिल्मों में किस्मत आजमाने आई थी। हालांकि, वे इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल दिखाने में सफल नहीं रही। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे गाने को लेकर संगीतकार नौशाद ने मिलने उनके घर गई थी और यहीं उनकी मुलाकात डायरेक्टर बीआर चोपड़ा से हुई। चोपड़ा को सलमा की आवाज इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी फिल्म निकाह उन्हें ऑफर कर दी और फिल्म के सारे गाने भी उन्हीं से गवाए। शायद कम ही लोग जानते हैं कि सलमा के पिता पाकिस्तान में कालिनों का बिजनेस करते थे। 


लंदन के बिजनेसमैन के साथ रिलेशन में थी सलमा
आपको बता दें कि सलमा आगा 80 के दशक में लंदन बैस्ड बिजनेसमैन अयाज सिप्रा से साथ रिलेशनशिप में थी। कई सालों तक दोनों रिलेशन में रहे और इस दौरान सलमा ने बॉलीवुड डेब्यू भी किया। हालांकि, उनका रिश्ता शादी तक पहुंचने से पहले ही टूट गया। बता दें कि सलमा ने लाइफ में 3 शादियां की। उन्होंने पहली शादी 1980 में जावेद शेख से की थी। पहले पति से अलग होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी 1989 में स्क्वैश खिलाड़ी रहमत खान से की, जिससे उनके 2 बच्चे अली आगा खान और साशा आगा खान। 2010 में कपल का तलाक हो गया और उन्होंने 2011 में दुंबई के एक बिजनेसमैन मंजर शाह से शादी की। बता दें कि सलमा फिलहाल मुंबई में रहती है और उनकी बेटी साशा फिल्मों में किस्मत आजमा रही है। 2017 में भारत सरकार ने उन्हें भारतीय नागरिता दी थी। 

 

ये भी पढ़ें
9 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप आदित्य रॉय कपूर, करियर की 14 फिल्मों में से सिर्फ 2 ही HIT रहीं

किसके नाम होगा 2023, सलमान खान पर भारी पड़ेंगे SRK या लगातार फ्लाप अक्षय कुमार मारेंगे बाजी, डेट बुक

इतनी डीप नेक ड्रेस में दिखी अंकिता लोखंडे, हाथ से छुपाना पड़ा क्लीवेज तो लोगों ने सुनाई खूब खरी-खोटी

माही विज को घर के कुक ने दी जान से मारने की धमकी, अब इस बात को लेकर खौफ में TV की बालिका वधू

15 साल की बच्ची से गुपचुप शादी, महिलाओं से बनाएं संबंध, अब हुई 30 साल की जेल, इनपर लग चुके ऐसे आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!