
एंटरटेनमेंट डेस्क. कोलकाता में एक बार फिर एक मॉडल की ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है। पूजा सरकार (Pooja Sarkar) नाम की 21 साल की मॉडल ने रविवार को अपने किराए के घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मॉडल ने यह कदम क्यों उठाया? इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक फोन कॉल के बाद परेशान होकर उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।
फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थीं पूजा
रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पूजा सरकार नॉर्थ परगना जिले में स्थित गोबरडांगा कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थीं। वे साउथ कोलकाता के बंसद्रोणी इलाके में किराए का घर लेकर अपनी एक दोस्त के साथ रह थीं।
फोन आया और खुद को कमरे में बंद कर लिया
पुलिस जांच में सामने आया है कि शनिवार शाम पूजा अपनी एक सहेली के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाते गई थीं। वहां से लौटने के बाद लगभग आधी रात को उसके पास एक फोन कॉल आया, जिसे अटेंड करने के बाद वे दौड़कर अपने कमरे में चली गईं और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इस दौरान पूजा की सहेली ने उन्हें खूब आवाज़ लगाई, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद सहेली ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने आकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि पूजा सीलिंग फैन से लटकी हुई थीं। पुलिस ऑफिसर्स ने पूजा को नीचे उतारा और पास के अस्पताल के गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तो क्या बॉयफ्रेंड के फोन के बाद ली जान?
पुलिस की पूछताछ में पूजा की सहेली ने दावा किया है कि मौत से पहले उन्हें उनके बॉयफ्रेंड ने फोन किया था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद ही किसी तरह की पुष्टि की जा सकेगी। इस बीच पूजा के फैमिली मेंबर्स ने दावा किया है कि उनका बॉयफ्रेंड गोबरडांगा में ही रहता है।
तीन महीने में कोलकाता में चौथी मॉडल ने दी जान
बता दें कि पिछले तीन महीने में कोलकाता में किसी मॉडल-एक्ट्रेस की ख़ुदकुशी का यह चौथा मामला है। मई में 20 साल की बंगाली टीवी एक्ट्रेस और मॉडल पल्लवी डे का शव उनके अपार्टमेंट में सीलिंग फैन से लटका मिला था। मई में ही बंगाल की मॉडल और एक्ट्रेस बिदिशा डे ने मौत को गले लगाया था और उसके बाद उनकी दोस्त और मॉडल मंजूषा नियोगी की खुदकुशी ने सबको हैरान दिया था।
और पढ़ें...
जब राजेश खन्ना ने दिया था 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ SEX सीन, दोनों की मौत का है अजीब सा कनेक्शन
सलमान खान की ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस सुन हैरान रह जाएंगे आप, बिजनेसमैन तक का माथा चकरा गया था
रश्मिका मंदाना ने Oops Moment का शिकार होने से खुद को ऐसे बचाया, भड़के लोग बोले- छी! कैसी ड्रेस है?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।