Priyanka Chopra ने Nick Jonas के साथ रोमांटिक अंदाज में मनाई एनिवर्सरी, देखें सेलिब्रेशन का Video

Published : Dec 02, 2021, 03:28 PM IST
Priyanka Chopra ने Nick Jonas के साथ रोमांटिक अंदाज में मनाई एनिवर्सरी, देखें सेलिब्रेशन का Video

सार

निक जोनस ने अपने लेडी लव प्रियंका के लिए कैंडल लाइट डिनर का आयोजन किया। उन्हें प्रिंसेस की तरह ट्रीट किया। फेमस सिंगर ने अपने रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्रामल पर शेयर किया है। 

मुंबई. कहते हैं रिश्ते में प्यार हो तो वक्त गुजरते देर नहीं लगता है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (NIck Jonas) का साथ भी कुछ ऐसा ही है। देखते ही देखते दोनों ने एक दूजे के साथ तीन साल पूरे कर लिए। ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े दोनों सितारों ने अपनी थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। देसी बाला ने विदेशी छोरे के साथ अपनी शादी की तीसरी सालगिरह बेहद ही रोमांटिक अंदाज में मनाई। 

निक जोनस ने अपने लेडी लव प्रियंका के लिए कैंडल लाइट डिनर का आयोजन किया। उन्हें प्रिंसेस की तरह ट्रीट किया।  फेमस सिंगर ने अपने रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्रामल पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि FOREVER की अल्फाबेट वाली लाइट्स से रूम जगमग रहा है। पूरा रूम कैंडल्स और फूलों से सजा हुआ है। 

निक ने लेडी लव के लिए स्पेशल डिनर का किया आयोजन

इतना ही नहीं डिनर टेबल को भी स्पेशल तरीके से सजाया गया है।  टेबल पर फूल, कैंडल्स की खूबसूरत डोकेरेशन है। वहीं चेयर पर प्रियंका चोपड़ा बैठी स्माइल कर रही हैं और कैमरे को पोज दे रही हैं। निक अपनी पत्नी का वीडियो बना रहे होते हैं।  निक ने सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करके लिखा, '3 साल।' इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है।

प्रियंका चोपड़ा जी रही सपनों में

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एनिवर्सरी की तस्वीर शेयर की। डिनर टेबल पर एक कार्ड रखा हुआ है जिसमें लिखा है फाउंड यू, मैरेड यू। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'सपना जी रही हूं।'

पावर कपल को मिली खूब बधाई

मैरेड यू वाली तस्वीर डाली है। दोनों को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड और  हॉलीवुड सेलेब्स की खूब सारी बधाईयां मिल रही हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले दोनों के तलाक की अफवाह उड़ी थी। जिसे दोनों ने खामोशी के साथ खारिज कर दिया था। 

और पढ़ें:

AARADHYA को ट्रोल करने पर भड़के ABHISHEK BACHCHAN, बोले- मुझे चाहे जो कहो पर बेटी के लिए बर्दाश्त नहीं करूंगा

Breaking: कुछ घंटों में Vicky Kaushal की दुल्हन बनेंगी Katrina Kaif, 7 फेरों से पहले करेंगे ये काम

कमाई के मामले में होने वाली दुल्हन Katrina Kaif की दूर-दूर तक बराबरी नहीं करते Vicky Kaushal

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई