सड़क हादसे में मौके पर ही चली गई इस एक्ट्रेस की जान, कार सवार दोस्त ने भी अस्पताल में तोड़ा दम

Published : Mar 21, 2022, 11:58 AM ISTUpdated : Mar 21, 2022, 12:10 PM IST
सड़क हादसे में मौके पर ही चली गई इस एक्ट्रेस की जान, कार सवार दोस्त ने भी अस्पताल में तोड़ा दम

सार

साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए एक बुरी खबर है। तेलुगु फिल्‍मों की जानी-मानी एक्ट्रेस गायत्री (Gayathri) उर्फ डॉली डि‍क्रूज (Dolly D Cruze) की शुक्रवार को एक भीषण कार हादसे में मौत हो गई। कार में उनके साथ एक दोस्त भी था। दोनों होली पार्टी मनाने के बाद घर लौट रहे थे। 

मुंबई। साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए एक बुरी खबर है। तेलुगु फिल्‍मों की जानी-मानी एक्ट्रेस गायत्री (Gayathri) उर्फ डॉली डि‍क्रूज (Dolly D Cruze) की शुक्रवार को एक भीषण कार हादसे में मौत हो गई। कार में उनके साथ एक दोस्त भी था। दोनों होली पार्टी मनाने के बाद घर लौट रहे थे। 26 साल की गायत्री को वेब सीरीज 'मैडम सर मैडम अंते' (Madam Sir Madam Anthe) से पॉपुलैरिटी मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार गायत्री का दोस्त चला रहा था। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायत्री (Gayathri) और उनका दोस्त होली पार्टी के बाद हैदराबाद के गाचीबोवली से गुजर रहे थे। इस दौरान दोस्त कार चला रहा था और स्पीड भी बहुत ज्यादा थी। इसी दौरान वो कंट्रोल खो बैठा और कार सीधे जाकर डिवाइडर से भिड़ते हुए पलट गई। ये हादसा इतना दर्दनाक था कि गायत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्‍त की मौत अस्पताल में हुई। इस भीषण हादसे के बाद फैंस के साथ ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री भी गहरे सदमे में है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गायत्री की कार सड़क पर पैदल जा रही एक 36 साल की महिला को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते ही कार पलट गई और उसमें गायत्री काफी देर तक दबी रहीं। हादसे में सड़क पार कर रही उस महिला की भी जान चली गई। 

कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी थीं गायत्री : 

कार एक्सीडेंट में गायत्री के दोस्त को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्‍हें पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि गायत्री अपने यूट्यूब चैनल 'जलसा रायुडू' की वजह से भी पॉपुलर थीं। इसी की वजह से उन्हें वेब सीरीज 'मैडम सर मैडम अंते' का ऑफर मिला था। गायत्री (Gayathri) उर्फ डॉली डिक्रूज कई शॉर्ट फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : 
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह

Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका

भोजपुरी फिल्मों में ऐसे होती है रोमांटिक सीन की शूटिंग, कई बार शर्म से पानी पानी हो जाती हैं एक्ट्रेस

लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा

इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन

बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar पर भारी पड़ रही 70 साल के हीरो की फिल्म, 8 दिन से लगातार ज्यादा कमाई कर रही
Dhurandhar Vs The Raja Saab: रणवीर सिंह की फिल्म ने फिर भरी उड़ान, प्रभास की मूवी 10वें दिन ही ढेर