Bigg Boss 15 : तो क्या Finale से पहले ही ये 2 कंटेस्टेंट हुए बाहर, अब इन 4 के बीच होगी टक्कर!

Published : Jan 29, 2022, 01:48 PM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 01:50 PM IST
Bigg Boss 15 : तो क्या Finale से पहले ही ये 2 कंटेस्टेंट हुए बाहर, अब इन 4 के बीच होगी टक्कर!

सार

टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Grand Finale) का ग्रैंड फिनाले 29 और 30 जनवरी को होगा। शो में पहली बार अब तक के सारे विनर्स परफॉर्म करते नजर आएंगे, जिसकी वजह से फिनाले को दो पार्ट में शनिवार और रविवार को दिखाया जाएगा। हालांकि, फिनाले से पहले ही दो कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया है। 

मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Grand Finale) का ग्रैंड फिनाले 29 और 30 जनवरी को होगा। शो में पहली बार अब तक के सारे विनर्स परफॉर्म करते नजर आएंगे, जिसकी वजह से फिनाले को दो पार्ट में शनिवार और रविवार को दिखाया जाएगा। हालांकि, फिनाले से पहले ही दो कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया है। मतलब अब ग्रैंड फिनाले में सिर्फ 4 फाइनलिस्ट के बीच ही टक्कर देखने को मिलेगी। 

बिग बॉस के टॉप 6 में रश्मि देसाई, निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा पहुंचे हैं। हालांकि, बिग बॉस (Bigg Boss) के फैनक्लब अकाउंट्स पर फिनाले एपिसोड से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक, 4 फाइनलिस्ट को चुन लिया गया है, जबकि दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि टॉप 4 में करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी पहुंचे हैं। जबकि रश्मि देसाई और निशांत भट्ट बाहर हो गए हैं। रश्मि देसाई को सबसे कम वोट मिले और वो छठे नंबर पर रहीं। वहीं निशांत भट्ट ने पैसों से भरा सूटकेस लेकर बाहर होने का फैसला किया। हालांकि, फैन क्लब के इन दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा। 

फिनाले में शहनाज (Shehnaz Gill) अपनी परफॉर्मेंस से बिग बॉस विनर और अपने सबसे करीबी दोस्त रहे सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देंगी। फिनाले की रात 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को 'तू यहां है' गाने से ट्रिब्यूट देती नजर आएंगी। शहनाज के इस परफॉर्मेंस का प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को स्पेशल ट्रिब्यूट में शहनाज (Shehnaz Gill) अपने ही गाने पर परफॉर्म करती दिखेंगी। इसके साथ ही सिद्धार्थ और शहनाज (Shehnaz Gill) के बीच बिताए खूबसूरत पलों की झलकियां भी दिखाई जाएंगी। 

बिग बॉस विनर करेंगे परफॉर्म : 
इस बार बिग बॉस के हर सीजन के विनर परफॉर्म करते नजर आएंगे। इनमें राहुल रॉय, आशुतोष कौशिक, विंदू दारा सिंह, श्वेता तिवारी, जूही परमार, गौहर खान, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला, मनवीर गुर्जर, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़, रूबीना दिलैक शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें :
Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: शादी के बाद दुल्हनिया को बांहों में लेकर दूल्हे ने सबके सामने किया Kiss

Shruti Haasan Birthday: जब ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के बाद बिखर गई थी जिदंगी, लग गई थी गंदी लत

Ram Lakhan @ 33: अब ऐसे दिखने लगे फिल्म के स्टार्स, किसी के पास नहीं है काम की कमी तो कोई है गुमनाम

Ajit Birth Anniversary: रियल लाइफ में की गुंड़ों की पिटाई, सीमेंट पाइप में रात गुजारने वाला ऐसे बना विलेन

Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम

Raveena Tandon ने इस वजह से छुपाई थी बेटियों को गोद लेने की बात, 27 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह