आखिरकार ऑफिशियली पत्नी से अलग हुए हनी सिंह, वाइफ ने तलाक के बदले मांगे 10 करोड़ पर मिले इतने रुपए

आखिरकार रैपर हनी और उनकी पत्नी शालिनी तलवार के बीच तलाक फाइनल हो ही गया। बता दें कि शामिनी ने पति पर मारपीट- घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से संबंध होने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पिछले साल तलाक फाइल किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरकार रैपर यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh) और उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) की 11 साल की शादी खत्म हो गई। दोनों के बीच तलाक फाइनल हो गया। दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक कोर्ट के फैमिली कोर्ट में हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर 1 करोड़ रुपए का चेक सील्ड लिफाफे में पत्नी को सौंपe और इस तरह दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो शालिनी ने पति से तलाक के एवज में करीब 10 करोड़ रुपए की एलिमनी की डिमांड की थी, लेकिन उन्हें 1 करोड़ से ही संतोष करना पड़ा। बता दें कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने पिछले साल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पति पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक फाइल किया था। आपको जानकार हैरानी होगी कि हनी सिंह और शालिनी ने एक-दूसरे को करीब 20 साल तक डेट किया था और फिर कहीं जाकर शादी करने का फैसला लिया था।


हनी सिंह पर लगाए थे घरेलू हिंसा के आरोप
आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में शालिनी तलवार ने पित हनी सिंह पर मारपीट- घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। उन्होंने पति के साथ ससुर पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने दावा किया था कि जब एक दिन वह कमरे में कपड़े बदल रही थी कि उनके ससुर ससुर सरबजीत सिंह नशे में धुत्त होकर रूम में आ गए थे।। उन्होंने ये भी आरोप लगाए थे कि ससुर ने उन्हें गलत जगह छूने की कोशिश भी की थी। शालिनी ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शादी के बाद हनी सिंह ने उनके साथ कई बार मारपीट की और गालियां भी देते थे। हनी सिंह पर आरोप लगाते हुए शालिनी ने यह तक कहा था कि शादी के बाद उनके कई महिलाओं के सात नाजायज संबंध थे। बता दें कि शालिनी ने पिछले साली यानी 2021 में अपने वकीलों के जरिए दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की है। साथ ही पति से मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपए की डिमांड भी की है।

Latest Videos


20 साल डेट करने के बाद की थी शादी
आपको जानकर हैरानी होगी कि हनी सिंह और शालिनी तलवार ने शादी से पहले एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था। कपल की मुलाकात स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई और फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। कपल ने 23 जनवरी 2011 को पंजाबी रीति-रिवाज से गुरुद्वारे में शादी की थी। हालांकि, हनी सिंह ने अपनी शादी को करीब 4 साल तक सबसे छुपाकर रखा था।

 

ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के SEX पर था होने वाली सास को शक, इसलिए बेटी का हाथ देने से पहले रखी थी ये शर्त

SEXY PHOTOS में बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट को देख फैन्स मचा रहे गदर, बिकिनी पोज में लगाई इंटरनेट पर आग

Liger फेल, छुपते-छुपाते वेकेशन पर निकली अनन्या पांडे, PHOTOS देख एक बोला- फ्लॉप के बाद भी मौज कर रही

Brahmastra से पहले इन फिल्मों की हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग, No. 1 पर कोई खान नहीं, इस सुपरस्टार का कब्जा

ब्रह्मास्त्र से RRR तक, वो 9 फिल्में जिनका बजट सबसे ज्यादा, लेकिन TOP 2 से खान्स गायब

Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित

Share this article
click me!

Latest Videos

महिला किन्नर समाज क्यों करता है इतना ज्यादा श्रृंगार? ट्रांसजेंडर जर्नलिस्ट अलीजा Exclusive
महाकुंभ 2025 : संगम में आने वाले श्रद्धालु को लेजर शो लोगों कर रहा आकर्षित
महाकुंभ 2025: लेज़र शो-बोटिंग के साथ सैलानियों के लिए भी टूरिस्ट स्पॉट बनी संगम नगरी
महाकुंभ में स्वामी चिदानंद सरस्वती- 'जो भी डुबकी लगाएगा पक्का मोक्ष पाएगा' #shorts #mahakumbh2025
परिवार के साथ क्यों नहीं रहा मोदी का अटैचमेंट, खुद पीएम ने बताया