
एंटरटेनमेंट डेस्क. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) के मौके पर कई बॉलीवुड ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर योग करते फोटोज शेयर की है। इसी बीच कुछ मिनट पहले अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी कुछ योगा पोज के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की, जिसपर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है। अनिल की फोटोज देखकर तो वरुण धवन (Varun Dhawan) के होश ही उड़ गए। उन्होंने फोटोज पर कमेंट्स करते लिए लिखा- सर क्या आप एलियन हैं, प्लीज ईमानदार रहें, आप 65 के कैसे हो सकते हैं, मेरे भगवान यह आदमी #inspirational. सामने आई फोटोज में अनिल नारंगी रंग का शॉर्टस और नीले रंग की टी-शर्ट में अलग-अलग योग आसन करते नजर आ रहे है।
अनिल कपूर ने दी योग करने की सलाह
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर की, जिसमें अलग-अलग आसन करते नजर आ रहे है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- विश्व योग दिवस मनाते हुए! स्वस्थ मन और तन के लिए हर किसी को प्रतिदिन किसी न किसी रूप में योग करना चाहिए! यह मेरी सलाह है तो आप भी #jugjuggjeeyo. उनकी पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- उम्र सिर्फ एक संख्या है आप सात्विक भोजन करके अपने फिटनेस लेवल को बनाए रख सकते हैं। एक अन्य ने लिखा- आप हमेशा जवान हैं सर, हमेशा के लिए। आपने न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी पर्सनैलिटी से भी लाखों लोगों को प्रेरित किया है। ढेर सारा सम्मान और प्यार। एक ने लिखा- एवर ग्रीन अनिल जी। एक ने लिखा- हेल्थ एज वेल्थ तो दूसरा बोला- बहुत शानदार। इसी तरह अन्य फैन्स ने भी कमेंट्स किए।
65 की उम्र में भी एक्टिव है फिल्मों में
अनिल कपूर ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। फिर भाई बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूसर फिल्म वो सात दिन से बतौर हीरो डेब्यू किया। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। हालांकि, उन्हें पहचान सुभाष घई की फिल्म मेरी जंग से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज 65 की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी फिल्म जुग जुग जियो इसी हफ्ते की 24 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें
पूल में उतर मलाइका अरोड़ा ने योग को लेकर कही ये बात तो फैन्स करने लगे उनकी उम्र और फिटनेस की तारीफ
स्लिम फिगर और चेहरे पर ग्लो बनाए रखने के लिए अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन, जानें क्या है खास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।