65 साल के अनिल कपूर की फिटनेस देख उड़े 35 के वरुण धवन के होश, हैरान होकर पूछ डाला एक सवाल

Published : Jun 21, 2022, 12:59 PM IST
65 साल के अनिल कपूर की फिटनेस देख उड़े 35 के वरुण धवन के होश, हैरान होकर पूछ डाला एक सवाल

सार

इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर अनिल कपूर ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम फोटोज शेयर की, जिसे देखकर वरुण धवन यकीन नहीं कर पा रहे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) के मौके पर कई बॉलीवुड ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर योग करते फोटोज शेयर की है। इसी बीच कुछ मिनट पहले अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी कुछ योगा पोज के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की, जिसपर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है। अनिल की फोटोज देखकर तो वरुण धवन (Varun Dhawan) के होश ही उड़ गए। उन्होंने फोटोज पर कमेंट्स करते लिए लिखा- सर क्या आप एलियन हैं, प्लीज ईमानदार रहें, आप 65 के कैसे हो सकते हैं, मेरे भगवान यह आदमी #inspirational. सामने आई फोटोज में अनिल नारंगी रंग का शॉर्टस और नीले रंग की टी-शर्ट में अलग-अलग योग आसन करते नजर आ रहे है। 


अनिल कपूर ने दी योग करने की सलाह
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर की, जिसमें अलग-अलग आसन करते नजर आ रहे है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- विश्व योग दिवस मनाते हुए! स्वस्थ मन और तन के लिए हर किसी को प्रतिदिन किसी न किसी रूप में योग करना चाहिए! यह मेरी सलाह है तो आप भी #jugjuggjeeyo. उनकी पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- उम्र सिर्फ एक संख्या है आप सात्विक भोजन करके अपने फिटनेस लेवल को बनाए रख सकते हैं। एक अन्य ने लिखा- आप हमेशा जवान हैं सर, हमेशा के लिए। आपने न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी पर्सनैलिटी से भी लाखों लोगों को प्रेरित किया है। ढेर सारा सम्मान और प्यार। एक ने लिखा- एवर ग्रीन अनिल जी। एक ने लिखा- हेल्थ एज वेल्थ तो दूसरा बोला- बहुत शानदार। इसी तरह अन्य फैन्स ने भी कमेंट्स किए। 


65 की उम्र में भी एक्टिव है फिल्मों में
अनिल कपूर ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। फिर भाई बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूसर फिल्म वो सात दिन से बतौर हीरो डेब्यू किया। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। हालांकि, उन्हें पहचान सुभाष घई की फिल्म मेरी जंग से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज 65 की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी फिल्म जुग जुग जियो इसी हफ्ते की 24 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं। 

 

ये भी पढ़ें
पूल में उतर मलाइका अरोड़ा ने योग को लेकर कही ये बात तो फैन्स करने लगे उनकी उम्र और फिटनेस की तारीफ

गजब है 67 साल की रेखा की फिटनेस, माधुरी दीक्षित-करीना कपूर भी इस उम्र में दिखती है बेहद यंग, जानें कैसे

Yoga Day: 5 रिजॉर्ट जहां मन की शांति और सुकून पाने जाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स, मिलती है ऐसी लग्जरी सुविधा

स्लिम फिगर और चेहरे पर ग्लो बनाए रखने के लिए अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन, जानें क्या है खास

इन 8 एक्ट्रेसेस की फिटनेस का सीक्रेट है योग, आप भी चाहते हैं इनके जैसा स्लिम फिगर तो फॉलो करें ये Tips

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस