Chhattisgarh Budget 2022 : 8 हजार करोड़ से ज्यादा का कृषि ऋण माफ, विधायक निधि बढ़ी, जानिए बजट की बड़ी बातें
एक लाख 5 हजार करोड़ के बजट में हर वर्ग का खास ख्याल रखा गया है। चुनावी साल से पहले कांग्रेस सरकार ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की है। हालांकि इस बार का बजट 14 हजार 600 करोड़ के घाटे वाला बताया गया है।
रायपुर : छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए लेखा जोखा (Chhattisgarh Budget 2022) रखा। सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का यह चौथा बजट था। उन्होंने यजुर्वेद के श्लोक से बजट भाषण की शुरुआत की। दो साल तक कोरोना और लॉकडाउन से परेशान जनता को राहत देते हुए सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया। एक लाख 5 हजार करोड़ के बजट में हर वर्ग का खास ख्याल रखा। चुनावी साल से पहले कांग्रेस सरकार ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की है। हालांकि इस बार का बजट 14 हजार 600 करोड़ के घाटे वाला बताया गया है। आइए जानते हैं सरकार ने बजट में किस वर्ग को क्या दिया..
कृषि क्षेत्र में ऐलान
Latest Videos
बैगा,गुनिया, मांझी को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिया जाएगा
राजीव गांधी कृषि भूमिहीन न्याय योजना का मानदेय 7 हजार रुपए प्रति व्यक्ति किया गया
गौठानों को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा
आठ हजार करोड़ से ज्यादा का कृषि ऋण माफ
गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा। दुर्ग में पैक हाउस बनाने की घोषणा
फूलों की खेती के लिए अनुदान देने की घोषणा
मुख्यमंत्री रेशम मिशन की शुरुआत की जाएगी, 200 स्वयं सहायता समूह को इसमें ट्रेनिंग दी जाएगी
गन्ना खरीदी के लिए 112 करोड़ का प्रावधान। खाद्य पदार्थों की जांच के लिए लैब की स्थापना होगी
चिराग परियोजना में 200 करोड़ का प्रावधान
राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर नया योजना में आगामी वर्ष से वार्षिक सहायता राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 किया गया
पांच एचपी तक के कृषि पंपों का निशुल्क विद्युत राधे हेतु अनुदान योजना के लिए 2600 करोड़ का प्रावधान
स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए क्या
जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अहिवारा में एनआरसी की स्थापना हेतु 45 पदों का सृजन किया जाएगा
अंबिकापुर और कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण खरीदी के लिए 37 करोड़ का प्रावधान किया गया
रायपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोवैस्कुलर व थोरेसिक सर्जरी विभाग में 150 पदों के लिए प्रावधान
प्रदेश के हर शहर में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना लागू की जाएगी
मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्नातक छात्र-छात्राओं के हॉस्टल, कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए 10.50 करोड़
खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण के लिए प्रावधान
हिंदी माध्यम बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए अंग्रेजी की ही तरह 32 हिंदी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाएंगे
PSC, व्यापमं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब परीक्षार्थियों को फीस नहीं देनी होगी
खेल गतिविधियां बढ़ाने पर जोर
खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान किया गया
ग्रामीण अंचलों में 11,664 और नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लब का गठन
रायपुर के लाभांडी में निर्माणाधीन टेनिस अकादमी में सेटअप और फर्नीचर उपकरण के लिए एक करोड़ 70 लाख का प्रावधान
विधायक निधि की राशि में बढ़ोतरी
विधायक निधि की राशि को 2 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया गया है। सरपंच और पंचों का भत्ता भी बढ़ा।
अधिसूचित क्षेत्र में ग्राम पंचायतों को खदान संचालन का अधिकार दिया गया।
जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान, जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़
जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15,000 से बढ़ाकर 25,000 किया गया
जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10,000 से बढ़ाकर 15000 किया गया
जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6,000 से बढ़ाकर 1,0000 प्रति माह किया गया
सुरक्षा बढ़ाने पर जोर
मानव तस्करी रोकने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो बनाने का ऐलान
बस्तर संभाग के पुलिसकर्मी सहायक आरक्षकों का प्रमोशन और वेतन भत्ते के लिए डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स के नाम पर नए कैडर का ऐलान
पांच पुलिस चौकी मारो ,जेवरा -सिरसा , नैला, खरसिया और वाड्रफनगर का थाने में किया जाएगा उन्नयन, 226 नए पद भरे जाएंगे
300 बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए तीन करोड़ का प्रावधान, वाटर कूलर के लिए एक करोड़ 58 लाख का प्रावधान