सार
सुकमा. छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस के जवानों ने नक्सलियों का यह एनकाउंटर सुकमा जिले के कोन्टा के भेज्जी इलाके में किया। वहीं पुलिस ने मौके से कुछ ऑटोमैटिक राइफल सहित कई हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल अभी दोनों तरफ से जंगल में फायरिंग हो रही है। बता दें कि सुकमा के SP किरण चव्हाण ने 10 नक्सलियों के मारे जाने की आधिकारिक की है।
ओडिशा से छत्तीसगढ़ सीमा में एंट्री करने वाले थे नक्सली
शुरूआती खबर के मुताबिक, पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच हुई यह मुठभेड़ 22 नवंबर को शुरू हुई थी। क्योंकि खबर थी कि भारी संख्या में मओवादी ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ की सीमा में एंट्री करने वाले हैं। खबर मिलते ही डीआरजी की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने निकल पड़ी। पहले दिन हुई इस मुठभेड़ सिर्फ एक नक्सली मारा गया था, वहीं एक जवान घायल हुआ था। लेकिन छत्तीसगढ़ फोर्स ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जबावा देना शुरू कर दिया और 10 नक्सली ढेर कर दिए।
नक्सलियों के खात्में में यह टीमें रहीं शामिल
बता दें कि यह स्पेशल ऑपरेशन पुलिस फोर्स ने संयुक्त किया, जिसमें गरियाबंद DRG, कोबरा 207 बटालियन, ओडिशा SOG, सीआरपीएफ 211 और 65 बटालियन के लगभग 200 जवान शामिल थे। जिसे ओडिशा और गरियाबंद से सटे उदंती अभ्यारण्य जंगल में गुरुवार को अंजाम दिया गया। सबसे पहले पुलिस को जंगल में देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जब पुलिस ने फायरिंग करना शुरू किया तो मओवादी भगने लगे।