BJP ही नहीं, इस राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी देखने जा रहे 'The Kashmir Files', पूरा हॉल कर दिया बुक

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बधेल ने आज विधानसभा में सभी विधायकों को TheKashmirFiles देखने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए मैग्नेटो मॉल के PVR में आज रात 8 बजे एक पूरा हॉल बुक किया। इस दौरान गणमान्य लोग भी साथ में होंगे।

रायपुर (छत्तीसगढ़). 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। आम आदमी से लेकर राजनेता भी इसे देखने जा रहे हैं। एक तरफ बीजेपी इस फिल्म का समर्थन कर रही है तो वहीं कांग्रेस इसे चुनावी प्रमोशन बता रही है। इसी बीच कांग्रिस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी इस फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने सभी विधायकों और मंत्रियों से मूवी को देखने की अपील की है। इसके लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक कर दिया है।

रात 8 बजे वाले शो में सीएम PVR में देखेगे फिल्म
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल आज बुधवार को रात 8 बजे राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में  द कश्मीर फाइल्स देखने सिनेमा हॉल जाएंगे। उन्होंने अपने साथ विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों (पक्ष-विपक्ष सहित) को आमंत्रित किया है। जिसको लेकर सियासत का बाजार गर्म है।  कांग्रेस के कई नेता जिस तरह से फिल्म को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं, उस हिसाब से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फिल्म को देखने जाना अपने आप में बड़ी बात है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी

फिल्म को लेकर प्रदेश में सियासत जमकर चल रही 
वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर देने के बाद अब छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी मूवी द कश्मीर फाइल्स का मामला उठा है। शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई। भाजपा विधायकों का कहना है कि जान बूझकर सरकार जनता के सामने यह मुद्दा नहीं लाना चाहती है। बीजेपी सरकार वाले सभी राज्यों में जब इसे टैक्ट फ्री कर दिया है तो यहां को नहीं।

'छत्तीसगढ़ में थियेटर मालिकों को फिल्म हटाने की धमकी'
इस बीच छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ के तीन थियेटरों में यह फिल्म चल रही है, लेकिन थियेटर मालिकों को धमकाया जा रहा है। उनसे फिल्म हटाने को कहा जा रहा है। भाजपा विधायक ने कहा कि क्या छत्तीसगढ़ सरकार क्या है, देशद्रोही या फिर राष्ट्र समर्थक है। उन्होंने कहा कि लोग इतिहास बताने वाली यह फिल्म नहीं देखें, इसलिए ऐसा किया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर तारीफ
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर और इसको बनाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-भोपाल में BJP MLA ने कश्मीरी हिंदुओं के साथ देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’, कहा- मजहबी कट्‌टरपंथियों ने नंगा नाच खेला

पीएम मोदी ने की फिल्म की जमकर तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेता खुद इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कल ही पीएम मोदी ने संसद भवन में कहा था कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए, जो सच जनता के सामने लाती हैं। जबकि कांग्रेस इस फिल्म के बहाने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम एजेंडे की राजनीति करने का आरोप लगा रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा