
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले में कोबरा 208 बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ (Encounter Cobra forces and Naxalites) हो गई है। इसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। एक जवान के जख्मी होने की सूचना है। ये मुठभेड़ नक्सल प्रभावित किस्टारामा के पालचामा की पहाड़ियों (Kistaram police station area) में चल रही है।
घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है। पुलिस ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। सीआरपीएफ के आईजी डी प्रकाश ने बताया कि एक घायल जवान को हेलिकॉप्टर से निकाला गया। हमारे जवान मैदान में हैं। बताया जा रहा है कि जवान नक्सलियों के होने की सूचना पर छापेमारी के लिए गए थे। इसी दौरान मुठभेड़ हुई है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस के जवान पहुंच रहे हैं। इस दौरान आईईडी ब्लास्ट भी हुआ है। इसी की चपेट में आने से एक जवान जख्मी हुआ है।
मुठभेड़ के वक्त हुआ आईईडी ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार, ये आईईडी धमाका दोपहर करीब एक बजे हुआ था जब दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही थी। इस धमाके में कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (CoBRA) की 208वीं बटालियन का एक जवान घायल हुआ है। सुकमा जिला राज्य के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है। यहां कोबरा और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की कई इकाइयां तैनात की गई हैं।
तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 6 नक्सिलयों को मार गिराया
Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, तीन जवान घायल
'लाल आतंक' पर नकेल : 10 लाख के इनामी नक्सली ढेर, शव लेकर पहुंचे जवान, भारी हथियार भी बरामद
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़: ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट और ASI शहीद, एके-47 लेकर फरार हुए नक्सली
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।