छत्तीसगढ़ में गजब का ड्रामा: दूसरी शादी कर रहा था दूल्हा कि आ धमकी पहली पत्नी, कॉलर पकड़कर घसीटा, थप्पड़ जड़े

Published : Apr 04, 2022, 01:50 PM IST
छत्तीसगढ़ में गजब का ड्रामा:  दूसरी शादी कर रहा था दूल्हा कि आ धमकी पहली पत्नी, कॉलर पकड़कर घसीटा, थप्पड़ जड़े

सार

घंटों चले पारिवारिक ड्रामे के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने पहली पत्नी की शिकायत पर दूल्हे और उसके परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सभी को थाने भी बुलाया। 

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir–Champa) दूसरी शादी कर रहे दूल्हे की पहली पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी। युवक दहेज की खातिर अपनी पत्नी को छोड़ दिया था और बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा था। शादी समारोह में वह सात फेरे लेता कि इस बीच उसकी पहली पत्नी और उसके मायके के लोग वहां पहुंच गए और फिर लात-घूसे से उसे जमकर पीटा। तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने पुलिस को इसकी खबर दे दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और आरोपी पति और उसके घरवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के तहत केस दर्ज किया।

क्या है पूरा मामला
बलौदाबाजार के रहने वाले सोम प्रकाश नारायण जायसवाल की शादी सात मई 2017 को  दामिनी जायसवाल के साथ हुई थी। दामिनी का आरोप है कि शादी की मेंहदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा कि दहेज की मांग होने लगी। पीड़िता का कहना है कि ससुराल के लोग उससे दो लाख रुपए और बाइक की मांग करने लगे और इसको लेकर हमेशा परेशान भी करते थे। उसके दो महीने बाद ही 15 जुलाई 2017 को दामिनी परीक्षा देने अपने मायके चली आई। दामिनी के ससुर लेख राम जायसवाल उसे मायके लेकर आए थे और जब जाने लगे तो बोल गए कि बिना दहेज लिए वापस मत आना। 

इसे भी पढ़ें-दुल्हन के बगल में बैठे दूल्हे ने किया दहेज की मांग का बचाव, कहा- पैसे नहीं मिले तो लौट जाएगी बारात

वह इंतजार करती रही, ससुराल से कोई नहीं आया

दामिनी के मायके वालों ने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद दामिनी ससुराल जाने की इंतजार करने लगी लेकिन वहां से कोई नहीं आया। हां बीच-बीच में कैश और बाइक लाने को ससुराल वाले जरुर कहते रहे। जब बात नहीं बनी तो मायके वालों ने 10 जून 2018 को समाज के लोगों की बैठक में इस मुद्दे को उठाया। इस बैठक में दामिनी को ससुराल ले जाने की सहमति बनी लेकिन ससुराल पक्ष इसके लिए तैयार नहीं हुआ। फिर एक बार अक्टूबर 2020 में समाज के लोगों ने बैठक की और यही फैसला हुआ लेकिन चूंकि तब कोरोना का टाइम था और दामिनी के  परिजनों के पॉजिटिव होने के चलते वह नहीं पहुंच सके, जिसके बाद एक बार फिर दिसंबर में बैठक हुई और फैसला ससुराल वालों की तरफ चला गया।

इसे भी पढ़ें-गजब है बर्खास्त थानेदार का जलवा: बेटी को दहेज में दिए सवा करोड़ कैश, मनाही के बाद भी शादी में बुलाए 800 मेहमान

बिना तलाक सात फेरे

इसके बाद सोम प्रकाश और उसके परिवार वालों ने उसकी दूसरी शादी का फैसला किया। तीन अप्रैल को शिवरीनारायण के मठ मंदिर में उसकी शादी कर्नोद की रहने वाली नंदनी जायसवाल से होने लगी। जैसे ही इसकी भनक दामिनी को लगी वह मायके वालों के साथ वहां पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। उसने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी। विवाद बढ़ता देख पुलिस वहां पहुंच गई और दामिनी की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

इसे भी पढ़ें-दहेज में नहीं मिली बाइक और एक लाख कैश तो दे दिया तीन तलाक, मां बोली - बेटा तू तलाक दे, तेरी दूसरी शादी कराऊंगी

इसे भी पढ़ें-गजब निकला ये दूल्हा:सगाई में 70 लाख और शादी में लिया 50 तोला सोना..फिर कांड कर भागा अमेरिका..दुल्हन की आपबीती

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली