छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत, कोई पहिए के नीचे आ गया, किसी के सिर में चोट

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए हैं। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। 

महासमुंद : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी भालूकोना के पास ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। लोगों ने किसी तरह खुद को संभाला। कई लोग तो अपनी जगह से उठ भी नहीं पा रहे थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

ट्रॉली उल्टी होने से दबे
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हादसा सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास की है। ट्रैक्टर में सवार सभी लोगबसना के जमडी गांव के रहने वाले हैं। वे भालूकोना में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ट्रैक्टर में महिलाएं और पुरुष सवार थे। भालूपतेरा-पझरापाली से गुजरते वक्त ट्रैक्टर की स्पीड तेज थी, तभी अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। उसमें बैठे सभी लोग चीखने लगे, लेकिन किसी के पास कोई मौका नहीं रहा और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सड़क किनारे खेत में जा गिरी। खेत में गिरते ही ट्रॉली पलट गई और उसमें बैठे सभी लोग नीचे दब गए। चार लोगों को गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी हैं।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के बीकानेर में भयानक एक्सीडेंट: सड़क पर बिखर गए शवों के चीथडे़, टुकड़े और खून देखकर दहल गया दिल

आसपास के लोग जुट गए

हादसे के बाद मची चीख पुकार को सुन आस-पास के लोग वहां पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। तीन लगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें इलाज के लिए महासमुंद रेफर कर दिया गया है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में कुल 16 लोग सवार थे। फिलहाल सभी को परिजनों को सूचना दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत, 20 गंभीर, मृतकों के परिजन को दो-दो लाख देगी भूपेश सरकार

इसे भी पढ़ें-ये कैसी परीक्षा! 3 भाई-बहनों ने दिया एग्जाम और फिर तीनों की मौत, मरने के बाद भी बीच सड़क पर यूं लिपटे रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट