सार
राजस्थान के बीकानेर शहर में आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों के शवों के चीथड़े जीप से लेकर सड़क तक फैल गई और जीप की हालत भी कबाड़ की तरह हो गई।
बीकानेर. राजस्थान से बीकानेर जिले से एक दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां ट्रक और जीप की आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की स्पॉट पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल भी हुआ है। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर घायल को अस्पताल भेजा गया।
टक्कर के बाद सड़क पर जा फिके शव
दरअसल, यह भीषण रोड एक्सीडेंट बीकानेर जिले के लूणकरनसर कस्बे में बुधवार सुबह-सुबह हुआ है। जहां लूणकरणसर की ओर से आ रही जीप बीकानेर तरफ से जा रहे ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भायनक थी कि भिंड़त के बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया। वहीं जीप में बैठे लोग टक्कर होते ही इस तरह उछले की बाहर सड़क पर जा फिके। इस हादसे के बाद कुछ समय के लिए जाम के हालात बने जिसे कुछ समय के बाद स्थानीय पुलिस ने सुचारु किया। मौके पर पहुंची लूणकरणसर पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शूरू कर दी है।
टक्कर लगने के बाद कबाड़ में बदल गई जीप
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि जीप का अगला हिस्सा जहां पर इंजन होता है वह पीछे की ओर सवारियों तक आ पहुंचा। जीप चला रहे युवक की भी मौत हो गई। उसका शव जीप में फंसकर रह गया। उसे जैसे तैसे बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शवों के टुकडे गाड़ी और सड़क पर फैल गए थे। उन्हें कपड़े में बटोरकर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। जीप बीकानेर से होती हुई गंगानगर की ओर जा रही थी।
मृतकों की सिमों से की जा रही पहचान
बता दें कि अभी तक मृतकों की कोई पहचान नहीं हो सकी है। आलम यह है कि शवों की हालत इतनी बुरी हालत में है कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रही है। लोगों के मोबाइल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में उनकी सिम निकालकर अन्य मोबाइल से कॉल किया जा रहा है ताकि इनकी पहचान हो सके। वहीं एक घायल की जेब से कोई कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान की जा रही है।
इसे भी पढ़ें-मां की बर्बरता जान कांप जाएगा कलेजा: पहले 2 माह की बेटी को दी भयानक मौत, फिर माइक्रोवेब में डाल दी लाश