महाशिवरात्रि पर छत्तीसगढ़ में बारातियों से भरी बस पलटी, 3 की मौत-कई घायल, एक गलती पड़ी भारी

एक तरफ आज पूरा देश धूमधाम से महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2022) मना रहा है। लेकिन वहीं छत्तसीगढ़ के सरगुजा जिले में कुछ परिवारों में मातम की चीखें सुनाई दे रही हैं। जहां एक बारातियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 8:38 AM IST / Updated: Mar 01 2022, 02:37 PM IST

सरगुजा (छत्तीसगढ़). एक तरफ आज पूरा देश धूमधाम से महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2022) मना रहा है। लेकिन वहीं छत्तसीगढ़ के सरगुजा जिले में कुछ परिवारों में मातम की चीखें सुनाई दे रही हैं। जहां एक बारातियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर 

दुल्हन घर भी नहीं पहुंची और सुनाई देने लगीं मौत की चीखें
दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा सोमवार देर रात हुआ। जहां बस बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान बस अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे 43 में लालमाटी गांव के पास जा पलटी। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है। 6 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों को अस्पाताल पहुंचाया गया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट, कार में ही खून से सन गईं 3 लाशें, मौत के मुंह से जिंदा बचा बच्चा

सिर्फ इस गलती से हुआ ये भीषण हादसा
वहीं मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अंबिकापुर विवेक शुक्ला ने बताया कि हादसे वाली बस रघुनाथपुर के एक निजी स्कूल की थी, जिसे बारात के लिए किराए पर लिया गया था। जांच के दौरान पता चला है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था और वह नशे में बस को तेज रफ्तार चला रहा था। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ लोगों ने उससे बस को धीमी गति करने का भी कहा था। लेकिन वह नहीं माना। इतना ही नहीं वो बीच-बीच में स्टेरिंग छोड़कर वह गाना भी गा रहा था। बस इसी लापरवाही के चलते हादसा हो गया और तीनों लोगों की मौत हो गई।

MP के शिवपुरी में बड़ा हादसा: मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 4 की मौके पर मौत तो कई की हालत गंभीर

विदाई के बाद वापस घर लौट रही थी बारात
बता दें कि सिकिलमा के निवासी सी कमल खलखो की बारात सोमवार सुबह नानदमाली गांव हुई थी। इस बस में करीब 35 से 40 बाराती सवार थे। वहीं दूल्हा किसी कार गया हुआ था। बस में महिलाएं और बच्चे भी थे। विदाई के बाद सभी बाराती रात को 10 से 11 के बीच वापस लौट रहे थे। उसी दौरान अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे 43 में लालमाटी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे के दिन दुल्हा-दुल्हन की मौत, 12 दिन पहले हुई थी शादी,मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं कि सब खत्म हो गया 

यह भी पढ़ें-ये भयावह मंजर देख हर कोई दंग रह गया: सुसाइड करने चलती बस के नीचे लेटा युवक, ऊपर से निकला टायर फिर भी बच गया

यह भी पढ़ें-इंस्पेक्टर को महिला दोस्त ने दिया मौत वाला धोखा! पुलिसवाले ने कर लिया सुसाइड, मरने से पहले गाया दर्दभरा गीत

Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?