छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोनिया गांधी ने फोन पर की बात, कोरोना से निपटने की तैयारियों पर चर्चा

राज्य में हफ्तेभर में ही संक्रमित मरीजों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। 25 दिसंबर तक प्रदेश में 30-35 संक्रमित मरीज मिल रहे थे। नए साल  के पहले दिन प्रदेश में 279 संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में अब तक ओमिक्रॉन का एक भी केस नहीं मिला है। 

रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) को फोन कर कोरोना से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली है। फोन पर उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर के रोकथाम को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। कोरोना के आंकड़े और ओमिक्रॉन (omicron) के संबंध में भी बातचीत की। सोनिया  गांधी ने सीएम बघेल से हॉस्पिटल, बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ प्रदेश में व्यवस्थाओं की जानकारी ली है।

राज्य में बढ़ा संक्रमण
बता दें कि नए साल के मौके पर राज्य में संक्रमण बढ़ गया है। बिलासपुर (Bilaspur) जिले में ही एक दिन में 58 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में पूर्व मंत्री की पत्नी-बेटा, डॉक्टर दंपति, पार्षद पति और कैदी भी शामिल हैं। शनिवार को जो मरीज मिले हैं, उनमें 44 जगहों में नए संक्रमित पाए गए हैं। नए मरीजों के साथ ही 5 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 158 हो गई है। जबकि एक्टिव केस 187 पहुंच गया है। ऐसे में सरकार कोरोना को लेकर गंभीर हो गई है।

Latest Videos

पूर्व मंत्री और उनका बेटा संक्रमित
बता दें कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पार्टी के काम से मुंबई और दिल्ली गए थे। इसी दौरान उन्होंने सर्दी, खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद टेस्ट करवाया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 29 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनके 32 साल के बेटे आदित्य और 57 साल की पत्नी शशि ने जांच कराई, इन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूर्व मंत्री के बेटे 28 दिन पहले विदेश से यात्रा कर लौटे थे। उनका होम आइसोलेशन पूरा हो गया था। हालांकि पिता के संक्रमित होने के बाद एहतियात के तौर पर बाद उन्होंने टेस्ट कराया और कोरोना संक्रमित पाए गए।

राज्य में कोरोना की स्थिति
छत्तीसगढ़ में कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हफ्तेभर में ही संक्रमित मरीजों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। 25 दिसंबर तक प्रदेश में 30-35 संक्रमित मरीज मिल रहे थे। नए साल  के पहले दिन प्रदेश में 279 संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में अब तक ओमिक्रॉन का एक भी केस नहीं मिला है। 

इसे भी पढ़ें-CM भूपेश बघेल ने क्यों कहा- टुटपुंजिया तू होता कौन है? कालीचरण तो गालीचरण है, RSS और सावरकर पर ये बोले...

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल का बड़ा दावा- अभी खत्म नहीं हुआ है किसान आंदोलन, ये बस...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts