
रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी कर्मचारियों को अब हफ्ते में 5 दिन ही काम करना होगा। गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के मौके पर भूपेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को सौगात दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब शासकीय कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन ही ड्यूटी पर आना होगा। यानी अब फाइव डे वीक होगा। सीएम बघेल ने कहा कि इससे शासकीय कर्मचारियों की कार्य-क्षमता और उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी। जल्द ही इसे अमल में लाने की प्रक्रिया होगी।
सरकार का तोहफा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सशस्त्र बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कई सौगातों का ऐलान किया। सीएम बघेल ने शासकीय कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि नोनी कल्याण योजना में दो बेटियां होने पर खाते में सीधे 40 हजार दिए जाएंगे।
मैं किसान का बेटा हूं- बघेल
भूपेश बघेल ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं इसलिए किसानों के सुख-दुख को सुख-दुख को भली-भांति समझता हूं। अब पहले से अधिक धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2022-23 में दलहन फसलों की खरीदी भी वृहद पैमाने पर की जाएगी। खेत में धान की जगह पेड़ लगाने पर 3 साल तक सब्सिडी दी जाएगी। श्रमिक परिवारों के परिवार के लिए मुख्यमंत्री की विशेष घोषणा इसके तहत श्रमिक परिवार में बेटी पैदा होने पर उन्हें एकमुश्त 20 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।
ये भी ऐलान
इसे भी पढ़ें-PM Modi को छत्तीसगढ़ के सीएम Bhupesh Baghel का पत्र, सिविल सेवा काडर नियमों के संशोधन न करने का आग्रह
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel के पिता ने मांगी ‘इच्छामृत्यु’ की अनुमति, राष्ट्रपति को भेजा पत्र, बताई ये वजह
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।