Corona Virus: 8% कम हुए नए केस, बीते दिन मिले 3.06 लाख नए मामले, ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA-2 की एंट्री

देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर अपने पीक पर चल रही है। बीते दिन 3.06 लाख नए केस मिले हैं। हालांकि यह एक दिन पहले की तुलना में 8 प्रतिशत कम हैं। इस बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 162.26 करोड़ को पार कर गया है। इस बीच ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA-2 की एंट्री हो गई है।

नई दिल्ली. यूरोपीय देशों में कोरोना संक्रमण (corona virus) के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन भारत में इसमें बढ़ोतरी हो रही है। बीते दिन 3.06 लाख नए केस मिले हैं। हालांकि यह एक दिन पहले की तुलना में 8 प्रतिशत कम हैं। इस बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 162.26 करोड़ को पार कर गया है।  भारत में 6 फरवरी तक कोरोना की तीसरी लहर का पीक आने की आशंका है। IIT मद्रास की एक स्टडी में दावा किया गया कि संक्रमण दर बतानी वाली R वैल्यू 14 से 21 जनवरी के बीच 2.2 से घटकर 1.57 रह गई है। ऐसे में तीसरी लहर के अगले 15 दिन में पीक पर पहुंचने का अनुमान है। दुनिया में ओमिक्रोन का प्रभाव कम हो रहा है, लेकिन भारत में इसका ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। इस बीच  यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने संकेत दिया है कि करीब 40 अन्य देशों में नवीनतम संस्करण बीए.2 (New Sub Variant BA.2) का पता चला है।

ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA-2 की एंट्री
अब दुनिया सहित भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट का खतरा मंडरा रहा है। इसे BA-2 नाम दिया गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में इस सब वैरिएंट के 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं। देशभर से 530 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है। UK, ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क में भी इसके मामले मिले हैं। 

Latest Videos

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति और वैक्सीनेशन
पिछले 24 घंटों में 27 लाख से अधिक खुराक (27,56,364) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 162.26 करोड़ (1,62,26,07,516) से अधिक हो गया है। यह 1,75,24,670 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

पिछले 24 घंटों में 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,68,04,145 है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 93.07% है।

पिछले 24 घंटों में 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 22,49,335 हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 5.69% हैं।

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 14,74,753 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 71.69 करोड़ (71,69,95,333) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 17.03% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 20.75% बताई गई है।

राज्यों के पास अभी भी 13.83 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 162.73 करोड़ (1,62,73,06,725) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई की जा रही है। 13.83 करोड़ (13,83,03,116) से अधिक की शेष राशि और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
WHO के संकेत, यूरोप में जल्द हो सकता है Covid 19 महामारी का अंत; लेकिन भारत के लिए अगले 2 हफ्ते खतरनाक
Vaccine Update : स्पुतनिक V का दावा - फाइजर की तुलना में यह ओमीक्रोन के खिलाफ दो गुना ज्यादा असरदार
कोरोना : ब्रिटेन सहित 40 देशों में मिला 'ओमिक्रोन बीए.2' वेरिएंट का मामला, WHO ने दी ये प्रतिक्रिया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News