COVID 19 UPDATE: नॉर्थ कोरिया में कोरोना से 6 मौतें, 1.87 लाख क्वारेंटाइन, चीन में एक नई टेंशन, भारत को राहत

बेहद कड़े प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया और चीन में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन यह राहत की खबर है कि भारत में चौथी लहर की आशंका के बावजूद नए मामलों में अप्रत्याशित उछाल नहीं आ रहा है। बीते दिन 2800 के करीब नए केस सामने आए हैं। वैक्सीनेशन का आंकड़ा190.99 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट अभी भी 98.74% बनी हुई है। 

नई दिल्ली. यह राहत की खबर है कि भारत में चौथी लहर की आशंका के बावजूद नए मामलों में अप्रत्याशित उछाल नहीं आ रहा है। बीते दिन 2800 के करीब नए केस सामने आए हैं।  इससे पहले के दिनों में भी इतने ही मामले सामने आए थे। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा190.99 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट अभी भी 98.74% बनी हुई है। लेकिन उत्तर कोरिया और चीन जैसे देशों में संक्रमण बढ़ रहा है।

नॉर्थ कोरिया में कोरोना से 6 मौतें, 1.87 लाख क्वारेंटाइन
उत्तर कोरिया में कोविड​​​​-19 के प्रकोप से 6+ लोगों की मौत की खबर है।  करीब 187,800  लोगों को संक्रमण की आशंका के चलते क्वांरेटाइन(quarantine) किया गया है। उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया ने देश के पहले प्रकोप की पुष्टि के एक दिन बाद शुक्रवार को सूचना दी। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के मुताबिक अकेले 12 मई को लगभग 18,000 लोगों ने बुखार महसूस किया और छह की मौत हो गई। उन छह में से केवल एक व्यक्ति में ओमिक्रोन के बीए.2 उप-संस्करण(BA.2 sub-variant of Omicron) के लिए टेस्ट पॉजिटिव निकला था। अप्रैल के अंत से पूरे देश में संक्रमण फैल गया है और 350,000 से अधिक लोगों ने बुखार महसूस किया।  KCNA के अनुसार, 8 मई को देश की राजधानी में ओमिक्रॉन संस्करण का पता चलने के बाद गुरुवार को किम जोंग उन ने पोलित ब्यूरो की बैठक करके इस मामले में सख्ती बरतने का आदेश दिया है।

Latest Videos

चीन के हालात भी ठीक नहीं हैं
चीन  (China) में दो साल पहले कोरोना (Corona) की पहली लहर के पीड़ित अभी भी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जैसे-थकान, नींद पूरी न हो पाना आदि। इसे लेकर वुहान में एक अध्‍ययन हुआ है। अमेरिकी न्‍यूज एजेंसी ब्‍लूमबर्ग के मुताबिक कई लोग अभी भी पोस्‍ट कोविड लक्षणों से जूझ रहे हैं। द लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, पहली लहर से पीड़ित लोगों की सेहत अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है। वहीं, शंघाई की फुडन यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में आशंका जताई जा रही है कि  अगर चीन जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) छोड़ दे, तो कोरोना (Coronavirus) की सुनामी आ सकती है। स्टडी में करीब 16 लाख मौत होने की आशंका जताई गई है।

India’s Cumulative COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 190.99 Cr: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन
13 मई की सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 190.99 करोड़ (1,90,99,44,803) से अधिक हो गया है। यह 2,38,51,277 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.12 करोड़ (3,12,97,391) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 एहतियात खुराक(COVID-19 precaution dose) भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ।

भारत में एक्टिव केस और नए मामले
भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 18,604 है। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.04% हैं। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.74% है। पिछले 24 घंटों में 3,295 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या अब 4,25,73,460 है। पिछले 24 घंटे में 2,841 नए मामले सामने आए।

देश में कोरोना टेस्टिंग और पॉजिटिविटी
पिछले 24 घंटों में कुल 4,86,628 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 84.29 करोड़ (84,29,44,795) कुल परीक्षण किए हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.69% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.58% बताई गई है।

राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 17.65 करोड़ से अधिक एक्स्ट्रा डोज मौजूद
अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्र सरकार के माध्यम से 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 17.65 करोड़ से अधिक (17,65,64,740) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
National Women’s Health Week 2022: क्या होती है PCOD की समस्या, इन एक्सरसाइज से बैलेंस कर सकते है हार्मोन
आखिरकार 'कोरोना' से डर ही गया तानाशाह किम जोंग, नॉर्थ कोरिया में लॉकडाउन, चीन में वायरस की सुनामी का डर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच