कोरोना के नए वैरिएंट नियोकोव से डरने की जरूरत नहीं, अभी तक किसी इंसान को संक्रमित नहीं किया

ओमिक्रोन (omicron) के बाद कोरोना संक्रमण (corona virus) के नए वैरिंएट नियोकोव को लेकर दुनियाभर में चिंताएं बढ़ रही हैं। लेकिन इसे लेकर आ रही रिसर्च में सामने आया है कि इसने अभी तक किसी इंसान को संक्रमित नहीं किया है।

नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना संक्रमण (corona virus) के वैरिएंट ओमिक्रोन (omicron) को लेकर चिंताएं अभी बनी ही हुई थीं कि एक नए वैरिएंट ने खतरा पैदा कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में मिले नए वैरिएंट नियोकोव(Neokov) को सबसे खतरनाक माना जा रहा है। हालांकि इसे लेकर वैज्ञानिकों को जो रिसर्च और पड़ताल सामने आ रही है, उसने राहत की सांस दी है।

किसी इंसान को संक्रमित नहीं किया
महाराष्ट्र राज्य कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य और इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ शशांक जोशी ने नियोकोव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि नियोकोव एक पुराना वायरस है जो ‘मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (मर्स) से करीबी रूप से संबद्ध है। नियोकोव वायरस चमगादड़ के एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम 2 (एसीई 2) रिसेप्टर्स का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यह तभी मुमकिन है, जब उसमें कोई नया उत्परिवर्तन (New Mutation) हो। बिना इसके वे मानव एसीई 2 रिसेप्टर का इस्तेमाल नहीं कर सकते। यानी नियोकोव को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वे महज प्रचार मात्र हैं। चूंकि नियोकोव सिर्फ चमगादड़ों में मिला है और इसने अभी तक किसी इंसान को संक्रमित नहीं किया है, इसलिए इससे डरने की जरूरत नहीं है। हां सतर्कता अवश्य रखें।

Latest Videos

मर्स अधिक घातक था
इंस्टिट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के निदेशक डॉ अनुराग अग्रवाल ने न्यूज18 से कहा कि MERS कहीं अधिक घातक था। यह मनुष्यों के पास गया, लेकिन महामारी का कारण नहीं बना। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 2012 में दुनिया के 27 देशों में MERS के मामले सामने आए थे, जिससे करीब 858 मौतें हुईं। हालांकि रिसर्च से सामने आया है कि नियोकोव के चमगादड़ों से इंसान में फैलने का कोई खतरा नहीं है। दक्षिण अफ्रीका में मिले नए वैरिएंट नियोकोव(Neokov) को सबसे खतरनाक माना जा रहा है। नियोकोव की संक्रमण और मृत्यु दर दोनों बाकी वैरिएंट से कहीं अधिक हैं। इसके मरीज 2012 और 2015 में पश्चिम एशियाई देशों में मिले थे।

चीनी वैज्ञानिकों का दावा-निकोकोव से हर 3 मरीज में से 1 की मौत
चीन के वुहान के वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिला है। इसमें हर तीन मरीजों में से एक की जान जा सकती है। हालांकि चीन के वैज्ञानिकों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता है। क्योंकि 2020 में कोरोना महामारी वुहान से ही फैली थी।

यह भी पढ़ें
अब Corona के नए वैरिंएट नियोकोव ने फैलाया डर, चीनी वैज्ञानिेकों दावा-हर 3 में से 1 मरीज की मौत
Good News: DCGI ने इंट्रानैसल बूस्टर डोज ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को परमिशन दी
corona virus: संक्रमण में फिर गिरावट, बीत दिन दिन मिले 2.51 लाख केस, पॉजिटिविटी रेट भी 15.88%


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News