कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के मद्देनजर बच्चों को वैक्सीन देने के विषय में आज हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण सभी राज्यों के चीफ सीक्रेटरी से बात करेंगे। बता दें कि ओमिक्रोन का संक्रमण दुनिया के करीब सभी देशों में पहुंच चुका है। इसका असर कम करने वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM MODI) ने 3 जनवरी, 2022 से 15-18 साल तक की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन का ऐलान किया था।
नई दिल्ली. बच्चों को वैक्सीन देने के मामले में आज अहम बैठक होने जा रही है। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM MODI) ने 3 जनवरी, 2022 से 15-18 साल तक की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन का ऐलान किया था। इसी संबंध में हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण सभी राज्यों के चीफ सीक्रेटरी से बात करेंगे। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के मद्देनजर बच्चों को वैक्सीन देने के विषय में आज हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण सभी राज्यों के चीफ सीक्रेटरी से बात करेंगे। बता दें कि ओमिक्रोन का संक्रमण दुनिया के करीब सभी देशों में पहुंच चुका है। इसका असर कम करने वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है।
पीएम मोदी ने किया था ऐलान
भारत में बच्चों को Covaxin Vaccine का डोज दिया जा सकता है। DCGI (Drug Controller General of India) ने इसकी मंजूरी दी है। DCGI ने भारत बायोटेक द्वारा बच्चों के लिए बनाए गए कोविड-19 वैक्सीन Covaxin के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है। 12 से 18 साल के बच्चों को यह टीका दिया जा सकेगा। भारत बायोटेक ने बच्चों पर कोवैक्सिन का ट्रायल जून में शुरू किया था। यह टीका पहले से भरी सीरिंज में आ सकता है। Covaxin, Zydus Cadila के ZyCoV D के बाद दूसरा टीका बन गया है, जिसे भारत में 18 से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए अनुमति दी गई है। हालांकि पीएम मोदी ने अभी 15 से 18 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की घोषणा की है।
40 देशों में बच्चों को दिया जा रहा कोरोना का टीका
बता दें कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बाद 12 मई को बच्चों पर कोवैक्सिन के ट्रायल की सिफारिश की थी। इसे मानते हुए DCGI ने ट्रायल की मंजूरी दी थी। दुनियाभर के 40 से भी ज्यादा देश अलग-अलग शर्तों के साथ बच्चों को कोरोना वैक्सीन दे रहे हैं। क्यूबा में 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस में 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है।
पांच राज्यों में फिलहाल चुनाव नहीं टलेंगे
देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन ( New Corona variant omicron) तेजी से पैर पसार रहा है। ओमिक्रोन ने केंद्र और राज्य सरकारों को चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry ) ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 चुनावी राज्यों में टीकाकरण (vaccination), राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। बता दें कि अगले साल इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें
5 राज्यों में चुनाव के लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने EC को सौंपी रिपोर्ट, आयोग ने कहा, वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाएं
60+ उम्र वाले बुजुर्ग लगवाना चाहते हैं Precautionary Dose, अपनाना होगा यह तरीका
12-18 साल के बच्चों को दी जा सकेगी Covaxin Vaccine, DCGI ने दी मंजूरी