देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को रिकॉर्ड 135 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 671 हो गई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron ) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को रिकॉर्ड 135 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 671 हो गई है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते दिल्ली में नाइट कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) लगाया गया है। यहां कोरोना के पुराने वैरिएंट के साथ ही ओमिक्रॉन का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। सोमवार को दिल्ली में 63 लोगों के ओमिक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है।
ओमिक्रॉन का संक्रमण गोवा और मणिपुर में भी फैल गया है। इसके साथ ही देश के 20 राज्य इससे प्रभावित हो गए हैं। ब्रिटेन से 11 दिन पहले अपने पिता के साथ गोवा आए 8 साल के बच्चे में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला है। वहीं, मणिपुर में एक 48 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। वह तंजानिया से लौटे थे।
महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 26 नए मामले
सोमवार रात तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 26 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है। महाराष्ट्र अभी भी देश का सबसे अधिक ओमिक्रॉन प्रभावित राज्य बना हुआ है। दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 671 मरीजों में से 46 फीसदी मरीज मिले हैं। गुजरात ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित तीसरा राज्य है। यहां संक्रमितों की संख्या 73 हो गई है। केरल में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 57 है।
एलएनजेपी हॉस्पिटल दिल्ली के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने कहा है कि ओमिक्रॉन के 85-90 फीसदी रोगियों में कोई लक्षण नहीं दिखता है। बाकी 10-15 फीसदी रोगियों में हल्के लक्षण दिखते हैं। बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र में 26, गुजरात में 24, तेलंगाना में 12 उत्तराखंड में 3, राजस्थान में 3, हरियाणा में 3 और गोवा व मणिपुर में एक-एक नए मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें
क्या है Booster Dose, क्यों है जरूरी, 60 साल ऊपर के लोगों को दिखाना होगा ये सर्टिफिकेट
दिल्ली में Night Curfew लागू, सड़क पर दिखा सन्नाटा, पुलिस ने की गाड़ियों की जांच