corona virus: तीसरी लहर का असर कम; बीते दिन मिले सिर्फ 6300 केस; लेकिन एक खतरा और है

Coronavirus Latest Update: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के 6300 के करीब नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले कई दिनों से संक्रमण के केस कम होते जा रहे हैं। लेकिन IIT कानपुर से जुड़े एक्सपर्ट का अनुमान है कि जून में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। खैर, इस समय देश में एक्टिव केस 0.16% बचे हैं। रिकवरी रेट 98.64 प्रतिशत है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 178.29 करोड़ को पार कर गया है। 

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के 6300 के करीब नए मामले सामने आए हैं। जबकि इससे पहले के दिनों में क्रमश: 6500, 7554, 6900, 8 हजार, 10 हजार,11 हजार, 13 हजार, 14 हजार, 15 हजार,13 हजार और 16 हजार केस सामने आए थे। देश में पिछले कई दिनों से संक्रमण के केस कम होते जा रहे हैं। लेकिन IIT कानपुर से जुड़े एक्सपर्ट का अनुमान है कि जून में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। खैर, इस समय देश में एक्टिव केस 0.16% बचे हैं। रिकवरी रेट 98.64 प्रतिशत है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 178.29 करोड़ को पार कर गया है। 

यह भी पढ़ें-Covid 19 Update : 100 फीसदी वैक्सीनेशन की ओर बढ़ रहा देश, नए मामलों में 96 फीसदी कमी

Latest Videos

corona vaccination drive in india: भारत में वैक्सीनेशन
पिछले 24 घंटों में 24.84 लाख से अधिक (24,84,412) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 178.29 करोड़ (1,78,29,13,060) से अधिक हो गया है। यह 2,06,05,684 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

भारत में रिकवरी और नए मरीज
पिछले 24 घंटों में 13,450 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,23,67,070 हो गई है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.64% है। पिछले 24 घंटे में 6,396 नए मामले सामने आए।

भारत में एक्टिव केस और टेस्टिंग
भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) वर्तमान में 69,897 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.16% हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,23,351 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 77.09 करोड़ (77,09,73,356) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.90% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.69% बताई गई है।

Corona fourth wave in June: अलर्ट रहें
IIT कानपुर के प्रोफेसर राजेश रंजन ने एक नया खुलासा किया है। उनके अनुसार, जिन्हें ओमिक्रॉन का संक्रमण हो चुका है, उन्हें सब वैरिएंट से संक्रमण का खतरा कम है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मई-जून में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। उनके मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यह कहा है। इसका पैटर्न मलेरिया या चिकनगुनिया जैसा हो सकता है। यानी कि कुछ दिनों तक ही इसका असर रहेगा।

यह भी पढ़ें-corona virus: क्या आपको पता है देश में इस समय कितने संक्रमित हैं और वैक्सीनेशन कितना हुआ, देखें पूरा डेटा

राज्यों के पास अभी भी 15.49 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को अब तक केंद्र सरकार के माध्यम से 179.14 करोड़ (1,79,14,49,670) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 15.49 करोड़ (15,49,34,846) से अधिक शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें-'कोरोनाकाल में 19 लाख बच्चों ने खो दिए अपने पैरेंट्स'; क्या ये खबर सच है; नहीं, जानिए ये माजरा क्या है?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live