सार

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चौपड़ा ने फेडरेशन कप मेन्स जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन कर दिया है।

दिल्ली. भुवनेश्वर में चल रहे एथलेटिक्स फेडरेशन कप 2024 में भारत के धुरंधर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल हासिल किया है। दूसरे नंबर पर डीपी मनु रहे हैं। नीरज करीब तीन साल बाद घरेलू मैदान में प्रदर्शन करते नजर आए।

पेरिस ओलंपिक से पहले बड़ा कारनामा

आपको बतादें कि भारत के धुरंधर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक से पहले भुवनेश्वर में आयोजित फेडरेशन कप में कमाल कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि तीन साल बाद वे घरेलू ट्रेक पर उतरे और भाला फेंककर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। इससे पहले नीरज ने 2021 में 87.80 थ्रो करके गोल्ड मेडल हासिल किया था।

अलर्ट होकर खेले फिर भी जीता गोल्ड

पे​रिस ओलंपिक से पहले घरेलू ट्रैक पर नीजर चोपड़ा सतर्क होकर खेलते नजर आए। ताकि किसी प्रकार की चोट नहीं लगे। क्योंकि वे ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। इसी के चलते वे काफी सावधानी से खेले, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने 82.27 मीटर भाला फेंककर पहला नंबर हासिल किया। तीसरे राउंड में डीपी मनु ने 81.43 मीटर भाला फेंका, वहीं नीरज चोपड़ा ने 81.29 मीटर भाला फेंका, वहीं चौथे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं डीपी मनु इस राउंड में 81.47 मीटर ही भाला फेंक पाए थे।

यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी तो पति ने बेटी को बनाया बीवी, बेटी ने भी दिया पूरा साथ

इन खिलाड़ियों ने भी किया प्रदर्शन

फेडरेशन कप 2024 में ओलंपिक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के अलावा किशोर जेना और डीपी मनु ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि नीरज चोपड़ा ने सभी को पीछे छोड़ दिया। इस इवेंट में डीपी मनु ने 82.06 मीटर भाला फेंककर दूसरे नंबर पर रहे। वहीं तीसरे नंबर पर उत्तम पाटिल ने 78.39 मीटर भाला फेंककर तीसरे नंबर पर रहे।

यह भी पढ़ें : Lok sabha election 2024 : आंध्र प्रदेश में 2024 के चुनाव में हुआ 80.86% मतदान