corona virus: मामूली बढ़ा कोरोना का ग्राफ, बीते दिन मिले 30 हजार केस; वैक्सीनेशन 173.86 करोड़ के पार

कोरोना संक्रमण(corona virus) की तीसरी लहर के ग्राफ में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि मामलों में कुछ बड़ी बढ़ोत्तरी नहीं दिखी है। बीते दिन संक्रमण के ग्राफ में मामूली इजाफा हुआ। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 30 हजार नए केस मिले। देश में एक्टिव केस 0.87% बचे हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 173.86 करोड़ को पार कर गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 4:05 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 09:42 AM IST


नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण(corona virus) की तीसरी लहर के ग्राफ में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि मामलों में कुछ बड़ी बढ़ोत्तरी नहीं दिखी है। बीते दिन संक्रमण के ग्राफ में मामूली इजाफा हुआ। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 30 हजार नए केस मिले। जबकि इससे पहले के दिनों में क्रमश: 27 हजार और 34 हजार नए मामले सामने आए थे। देश में एक्टिव केस 0.87% बचे हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 173.86 करोड़ को पार कर गया है।

यह भी पढ़ें-corona virus: संक्रमण के ग्राफ में बढ़ी गिरावट, बीते दिन मिले 27 हजार केस; एक्टिव मामले सिर्फ 0.99%

Latest Videos

देश में वैक्सीनेशन की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 41.54 लाख से अधिक (41,54,476) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 173.86 करोड़ (1,73,86,81,675) से अधिक हो गया है। यह 1,95,98,966 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 

यह भी पढ़ें-Corona Virus:संक्रमण में बढ़ी गिरावट, बीते दिन मिले सिर्फ 58 हजार केस; रिकवरी रेट भी 97.17% हुई

देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड
पिछले 24 घंटों में 82,988 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,18,43,446 है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 97.94% है। पिछले 24 घंटे में 30,615 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में वर्तमान में 3,70,240 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.87% हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,51,677 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 75.42 करोड़ (75,42,84,979) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 3.32% है और दैनिक सकारात्मकता दर 2.45% बताई गई है।

यह भी पढ़ें-Johnson & Johnson ने कोरोना वैक्सीन प्रोडक्शन बंद किया, विकासशील देशों में वैक्सीन की सबसे अधिक मांग

राज्यों के पास 11.88 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 171.48 करोड़ (1,71,48,89,260) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 11.88 करोड़ से अधिक (11,88,59,356) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें-राजशाही परिवार पर कोरोना का कहर, Prince Charles के बाद पत्नी Camilla भी पॉजिटिव हुईं

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut