Covid 19 : दुनियाभर में 8.65 अरब से अधिक लोगों को लग चुकी वैक्सीन; अमेरिका, ब्रिटेन सबसे ज्यादा प्रभावित

अमेरिका (America) में अब तक पांच करोड़ सात लाख 68 हजार 294 लोगों इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहां 806,265 लोगों की जान जा चुकी है। जर्मनी (Germany) में 67 लाख 88 हजार 556 इससे प्रभावित है।

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी को मात देने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) तेजी से चल रहा है। अब तक विभिन्न देशे 8 अरब 65 करोड़ 74 लाख 12 हजार 210 लोगों का टीकाकरण कर चुके हैं। यह जानकारी जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी के डेटा विश्लेषण से सामने आई है। इसके मुताबिक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27 करोड़ 41 लाख 68 हजार 137 हो गई है। अब तक 53 लाख 49 हजार 431 लोगों की मौत इस महामारी में हो चुकी है। दुनियाभर में इस समय अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। भारत में रोज आने वाले नए मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है। देश में 1,37,50,06,994 वैक्सीन के डोज लग चुके हैं। इनमें से 82,79,21,529 को पहला और 54,70,85,465 लोगों को दूसरा डोज लग चुके है। 

दुनिया में तेजी से फैल रहा ओमीक्रोन
अमेरिका में अब तक पांच करोड़ सात लाख 68 हजार 294 लोगों इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहां 806,265 लोगों की जान जा चुकी है। जर्मनी में 67 लाख 88 हजार 556 इससे प्रभावित है। वहीं 108,138 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में 1.13 करोड़ लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 147,634 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 86,81,667 लोग इससे प्रभावित हैं और 122,403 लोगों की जान जा चुकी है। रूस में संक्रमित की संख्या 10 करोड़ नौ हजार 866 हो चुकी है तथा अब तक 290,340 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के कई देश कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Varaint) से बुरी तरह प्रभावित है और वहां यह तेजी से फैल रहा है।  

Latest Videos


चौबीस घंटे में 7,801 नए मरीज 
भारत में पिछले 24 घंटों में 7,081 नए Covid 19 मामले आए। इसी अवधि में 7,469 मरीज ठीक हुए, जबकि 264 मौतें दर्ज की गईं। देश में अब एक्टिव केस कुल 83,913 रह गए हैं। भारत में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) के कुल मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 143 हो गई है। इनमें तेलंगाना से 12, कर्नाटक में 6, केरल में चार मामले आए। महाराष्ट्र में 8 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र (48), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं।  

यह भी पढ़ें
CII SURVEY : विकास दर 10 फीसदी से अधिक होने की उम्मीद, लेकिन ओमीक्रोन का खतरा बरकरार, डाल सकता है बुरा असर
Omicron Variant: ब्रिटेन ने बढ़ाई टेंशन, नीति आयोग का Alert-भारत में आ सकते हैं डेली 14 लाख केस

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts