सार

दुनिया में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने भारत के लिए भी टेंशन बढ़ा दी है। नीति आयोग ने चेतावनी दी है कि अगर सतर्कता नहीं बरती गई, तो भारत में आ सकते हैं 14 लाख रोज नए केस। इस बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 136.66 करोड़ के पार हो गया है। बता दें कि ओमिक्रोन दुनिया के 91 देशों में फैल चुका है। वहीं, भारत में इसके संक्रमितों की संख्या 113 प्लस हो गई है।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) दुनिया के 99 देशों में फैल चुका है। अकेले भारत में ही इसके 113 प्लस केस सामने आ चुके हैं। इस बीच नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने चेतावनी दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. पॉल ने ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का हवाला देकर कहा कि अगर भारत की आबादी से उसकी तुलना करें, तो यहां संक्रमण फैलने पर भारत में रोजाना 14 लाख केस आने की आशंका है। हर केस की जीनोम सीक्वेंसिग भी संभव नहीं है। डॉ. पाल ने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर अभी रिसर्च जारी है। सरकार सभी नए डेवलपमेंट पर नजर रखे हुए है।

विशेषज्ञ संक्रमण को रोकने वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर जोर दे रहे हैं। इस बीच पिछले 24 घंटों में 62,06,244 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 18 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक 136.66 करोड़ (1,36,66,05,173) से अधिक हो गया है। यह 1,43,67,288 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 8,706 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,41,71,471 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.38% है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 51 दिनों से लगातार 15,000 से कम दैनिक नए मामलों सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 7,145 नए मामले सामने आए। भारत में इस समय 84,565 एक्टिव केस हैं। यह 569 दिनों में सबसे कम हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.24% है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश भर में कोरोना जांचों का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,45,402 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 66.28 करोड़ (66,28,97,388) संचयी परीक्षण किए हैं। जबकि पूरे देश में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 34 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.62% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.57% बताई गई। पिछले 75 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 110 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास 17.21 करोड़ से अधिक एक्स्ट्रा डोज मौजूद
राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 144 करोड़ (1,44,00,62,975) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। 17.21 करोड़ से अधिक (17,21,19,646) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें उपयोग किया जाना है।

ब्रिटेन में एक दिन में मिले 93 हजार नए केस
ब्रिटेन (Britain) में कोविड​​​​-19 (Covid-19) तेजी से फैल रहा है।  यहां एक दिन में 18 दिसंबर को 93 हजार नए केस मिले। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने क्रिसमस और नए साल के जश्न (New Year Celebration) के सभी कार्यक्रम रद्द करने ऐलान किया है।

भारत की पहली mRNA वैक्सीन में नहीं दिखे बड़े साइड इफेक्ट्स
इस बीच अच्छी खबर यह है कि भारत की पहली mRNA वैक्सीन HGCO19 के फेज-3 ट्रायल (Phase-3 Trials) में शामिल करीब 90 फीसदी लोगों में कोई बड़ा साइड इफेक्ट नहीं दिखा। HGCO19 को पुणे की जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Gennova Biopharmaceuticals Ltd) ने तैयार किया है। पुणे के केईएम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में मुख्य जांचकर्ताओं में से एक डॉ. आशीष बावडेकर ने TOI से बातचीत में HGCO19 इम्यूनोजेनिसिटी का फेज-1 के डेटा को अच्छा बताया।
 

यह भी पढ़ें
Japan ने बनाया अनोखा फेसमॉस्क: संक्रमण होने पर चमक उठेगा, रिकवर होने के साथ कम होती जाएगी चमक
Round-Up 2021 : कोरोना त्रासदी की ये भयावह तस्वीरें, जिन्हें देश शायद ही कभी भुला पाएगा
Covovax को WHO ने दी इमरजेंसी अप्रूवल, कोरोना से लड़ाई में भारतीय वैक्सीन से गरीब देशों को होगा फायदा