सार
नया साल आने वाला है. 2021 की विदाई होने वाली है, लेकिन इस साल ने लोगों के जहन में कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी, इस साल कुछ भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आईं, जिसने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया।
नई दिल्ली। 2021 की शुरुआत बेहतर हुई थी। देश ने 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया तो लगा कि महामारी को हमने मात दे दी। लेकिन अप्रैल आते-आते हालात बेहद खराब हो चुके थे। चारों तरफ त्राहिमाम था। अस्पतालों से लेकर श्मशानों तक सब जगह कोरोना ही कोरोना था। कोरोना की इस दूसरी लहर में हर किसी ने अपने जानने वालों को खोया। त्रासदी की ऐसी भयानक तस्वीरें सामने आईं कि रूह कांप उठी। कहीं ऑक्सीजन के लिए घंटों लाइन तो कहीं पति के मुंह में मुंह से सांस फूंकने की कोशिश की रुला देने वाली तस्वीरें सामने आईं। दुनिया की इस सबसे बड़ी त्रासदी की ऐसी ही कुछ तस्वीरें जो शायद कभी जेहन से नहीं मिट पाएंगी...
ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मरीज
ये फोटो दिल्ली के एक कोविड सेंटर की है, जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक कोरोना मरीज अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भर्ती होने के लिए जा रहा है। यह तस्वीर ऑक्सीजन की कमी के बाद का मंजर याद दिलाती है।
सिलेंडर नहीं मिला, मुंह से जान फूंकने की कोशिश
आगरा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी चर्चित हुई थी। इसमें महिला अपने कोविड संक्रमित पति को बचाने के लिए मुंह से ही सांस देने की कोशिश करती हुई नजर आई। ऑटो में बैठी इस महिला की तस्वीर जिसने भी देखी, उसकी आंखें नम हो गईं।
अंतिम संस्कार के लिए शवों की लंबी कतार
आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई, जहां पर कोरोना मरीजों के शवों को जेसीबी से दफनाया गया।
अपनों ने छोड़ा साथ तो स्वास्थ्य कर्मी ने किया अंतिम संस्कार
तस्वीर बेंगलुरु की है, जहां पर एक व्यक्ति पीपीई किट पहकर कोविड के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों को अंतिम संस्कार कर रहा है।
ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतारें
लखनऊ की यह तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दूसरी लहर के दौरान स्थिति कितनी भयावह थी, यह तस्वीर लखनऊ के तालकटोरा की है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े हैं।
एक साथ सकड़ों लोगों का अंतिम संस्कार
इस फोटो को देखने दिल दहला जाएगा, यह फोटो नई दिल्ली के गाजीपुर श्मशान घाट की है, जहां पर कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को एक साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
नदियों में बहती अधजली लाशें
ये तस्वीरे नदियों में बहती अधजली लाशों की हैं, दरअसल, दूसरी लहर के दौरान यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश की नदियों में तैरती अधजली लाशें मिलीं, जिससे देशभर में हडकंप मच गया। इन तस्वीरों को लेकर राज्य सरकारों की काफी आलोचना हुई।
बुजुर्ग कंधों पर बड़ा बोझ, पत्नी के लिए चार कंधे तक नहीं मिले
ये तस्वीर यूपी के जौनपुर जिले की है, जहां पर एक व्यक्ति की पत्नी की कोरोना से मौत हो जाती है और गांव वाले महिला का अंतिम संस्कार नहीं होने देते, तो व्यक्ति साइकिल पर पत्नी की लाश को लादकर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाता है। इसकी सूचना जब प्रशासन को मिली तो पुलिसकर्मियों ने महिला का अंतिम संस्कार किया।
यह भी पढ़ें- डेल्टा और अन्य वैरिएंट की तुलना में 70 गुना तेजी से संक्रमित कर रहा Omicron, लेकिन फेफड़ों पर इसका असर कम