दुनियाभर में हाहाकार की स्थिति पैदा करने वाले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (corona virus new variant Omicron) को लेकर जो नई रिसर्च सामने आ रही हैं, वो डर दूर करने के लिए काफी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए केस कम हो रहे हैं। यह और बात है कि यूके में कोरोना केस में उछाल आया है।
नई दिल्ली. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (corona virus new variant Omicron) को लेकर एक नई रिसर्च सामने आई है। इसके मुताबिक, यह डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम खतरनाक है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका में कोरोना मामलों में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें ओमिक्रोन वायरस दक्षिण अफ्रीका से ही सारी दुनिया में फैला है। हालांकि ताजा आंकड़े बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका से ओमिक्रोन की लहर खत्म हो गई है। वहीं, एक रिसर्च कहती है कि ओमिक्रोन में अस्पताल में भर्ती होने की आशंका 40% कम है। बता दें कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने Omicron नाम दिया था। इसे ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ घोषित किया गया। शुरुआत में कहा गया था कि नया वैरिएंट पिछले संस्करण यानी डेल्टा की तुलना में कहीं अधिक संक्रामक है। ओमिक्रोन वैरिएंट में 43 म्यूटेशन देखे जा रहे हैं, जो कि डेल्टा वैरिएंट में सिर्फ 18 ही था।
सतर्कता फिर भी जरूरी
दक्षिण अफ्रीका में रोजाना दर्ज हो रहे कोरोना मामलों में 22 प्रतिशत की कमी आई है। यानी दक्षिण अफ्रीका ओमिक्रोन के खतरे से उबर गया है। लहर चली गई है। यहां पिछले 24 घंटों में 21,099 नए मामले दर्ज हुए, जो पिछले आंकड़े के हिसाब से करीब एक चौथाई कम हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) के आंकड़ों से पता चला है कि अस्पताल में भर्ती होने वाली संख्या में भी 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि मौत के आंकड़े पिछले हफ्ते के मुकाबले बढ़े हैं। बीते हफ्ते 54 मौतें दर्ज हुई थी वहीं, इस हफ्ते ये आंकड़ा 99 तक जा पहुंचा है.।
आशा की एक नई किरण
दक्षिण अफ्रीका में हुई एक नई रिसर्च के ने नोवेल कोरोनावायरस(novel coronavirus) के ओमिक्रोन संस्करण की गंभीरता को लेकर आशा की एक किरण पेश की है। हालांकि WHO का मानना है कि दुनिया भर में फैले तनाव के बावजूद अभी कोई ठोस नतीजा निकालना जल्दबाजी होगी।
भारत में नई गाइडलाइन जारी
इधर, भारत में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को आगाह किया है। एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। भूषण ने कहा कि ओमिक्रोन पुराने वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है। नई गाइडलाइन में कहा गया है कि जहां 10 प्रतिशत कम पॉजिटिविटी रेट से कम होने वाले इलाकों में भी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। पाबंदियों में नाइट कर्फ्यू, टेस्टिंग और कंटनमेंट जोन जैसे पुराने उपाय भी बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें
Novavax को EU की इमरजेंसी मंजूरी, एक्सपर्ट्स ने दो शाट्स में 3 से 4 सप्ताह का अंतराल सुझाया
बढ़ते ओमीक्रोन की टेंशन में बिल गेट्स ने कैंसिल की छुटि्टयां, लोगों को मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने की सलाह
स्पूतनिक वी और उसका बूस्टर डोज ओमीक्रोन में भी असरदार, 6 से 8 महीने बाद भी मिली एंटीबॉडी