BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly कोरोना पॉजिटिव, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

Published : Dec 28, 2021, 09:52 AM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 10:06 AM IST
BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly कोरोना पॉजिटिव, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

सार

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। ओमीक्रॉन की दहशत के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी सोमवार रात कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि गांगुली की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि भारत के विभिन्न हिस्सों में कोविड -19 पॉजिटिवों की संख्या में काफी इजाफा देखा जा रहा है। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) देश के 21 राज्यों में फैल चुका है।

इसी साल हुई थी हार्ट सर्जरी
बता दें कि इससे पहले इसी साल 2 जनवरी को अपने घर की जिम में एक्सरसाइज करते हुए सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी (angioplasty) भी की गई थी। एक साल में दूसरी बार दादा वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

इस वजह से विवादों में हैं दादा
विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद से सौरव गांगुली काफी विवादों में हैं। हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान गांगुली से पूछा गया कि उन्हें किस खिलाड़ी का एटिड्यूड पंसद है तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे विराट कोहली का एटिट्यूड पसंद है, लेकिन वह लड़ाई बहुत करता है।" बता दें कि भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बना दिया था। इसके बाद से गांगुली और विराट के बीच टकराव की खबरें थी।

ये भी पढ़ें- 39 साल पहले आज ही के दिन Sunil Gavaskar ने तोड़ा था ब्रैडमेन का 35 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसे रचा था इतिहास

Women Of The Year बनीं Anju Bobby George ने कहा- यह मेरे लिए सम्मान की बात

PREV

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात